बस्ती:बस्ती एसपी हेमराज मीना द्वारा पुलिस चौकी बभनान पर जनसहयोग द्वारा नव निर्मित चौकी प्रभारी कक्ष व आरक्षी बैरक का उद्धाटन किया गया और पुर्व में हुए घटनाओ (त्रिपल मर्डर, साइबर अपराध) के खुलासे को लेकर व्यापार मण्डल द्वारा पुलिस अधीक्षक बस्ती को सम्मानित किया गया| पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना गौर के चौकीदारो को कम्बल, साफा, सिटी बेल्ट, टार्च वितरीत गया ।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषमणि उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक गौर पंकज गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर राजेश मिश्र, प्रभारी निरीक्षक छावनी विकाश यादव, थानाध्यक्ष हरैया सर्वेस राय, थानाध्यक्ष पैकोलिया रामानन्द भारती व चौकी प्रभारी बभनान अरविन्द कुमार यादव, नगर पालिका अध्यक्ष बभनान, व्यापार मण्डल के सम्मानीत लोग व जनता के सेकड़ो लोग मौजूद रहे ।