Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Basti News: सोनहा लूटकांड का खुलासा, करीब 40 हज़ार रुपये के लिए वादी ने ही रची थी लूट की झूठी साजिश

  • by: news desk
  • 06 July, 2021
 Basti News: सोनहा लूटकांड का खुलासा, करीब 40 हज़ार रुपये के लिए वादी ने ही रची थी लूट की झूठी साजिश

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र में हुई लूट का हुआ खुलासा। थाना सोनहा पुलिस द्वारा रुपये 39,500/- की लुट की झूठी सूचना का खुलासा कर वादी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया| वादी ने ही रची थी झूठी लूट की साजिश ।पुलिस ने लूट के 31 हज़ार रुपये किये बरामद। अभियुक्त के खिलाफ झूठी सूचना देने पर की गयी 195 शहपथित 392 IPC की कार्यवाही।



अमर नाम के व्यक्ति ने डायल 112 को दी थी लूट की  सूचना। सोनहा थाने में तहरीर देकर लिखाया था लूट का मुकदमा।बस्ती जिले के सोनहा थाना के तेलियाडिह के पास बताया था लूट की घटना। आनलाइन जुआ में 39 हज़ार 500 रुपये हारने पर अमर ने रच डाली थी झूठी लूट की कहानी। घर वालो के डर से रच डाली थी झूठी लूट की कहानी।पुलिस ने निशानदेही पर झाड़ियों से 31 हज़ार रुपया किया बरामद। 




पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि,''थाना सोनहा क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 06.07.2021 को वादी अभियुक्त अमर कुमार पुत्र संजय कुमार कसौधन निवासी ग्राम बस्तियां थाना सोनहा जनपद को लूट के रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया| जिसके द्वारा दिनांक:-02.07.2021 को सूचना दिया गया था कि पीएनबी बैंक भिरीया से ₹ 21,000/निकाल कर अपने मोटरसाइकिल से घर आते समय करीब 12:25 बजे तेलियाडीह प्राइमरी स्कूल से करीब 100 मीटर आगे रोड पर मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रोक कर चाकू दिखाकर रुपये 39,500/- लूट ली गई थी, जिसकी सुचना पर थाना सोनहा पर अभियोग पंजीकृत किया गया था |




पुलिस अधीक्षक ने बताया कि,''थाना सोनहा पुलिस टीम द्वारा प्रकरण की जांच की गई तो पाया गया कि अभियुक्त द्वारा झूठी खबर फैलाकर कर पूरा पैसा खुद रख लिया था जिसके पास से 31,000/- रुपये बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना सोनहा पर अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस को झूठी सूचना देने एवं मिथ्या साक्ष्य गढ़ने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 145/2021 धारा 392 IPC पंजीकृत किया गया था जिसमे धारा 195 IPC की वृद्धि कि गई।




पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं ''Teen Patti App'' से आनलाइन जुआ खेलता था, जिसमें कुल रुपये 39,500/- रुपया हार गया था जिसकी भारपाई करने के लिए दिनांक-02.07.2021 को भिरिया बैंक से निकाले गये रूपये को अपने घर से करीब 100 मीटर पहले नहर के किनारे झाड़ी में छिपा दिया था और अपने परिजनों को विश्वास दिलाने के लिए लूट की झूठी घटना बनाकर डायल UP-112 व थाना सोनहा पुलिस को लूट जैसी संगीन घटना की सूचना देकर मुकदमा दर्ज करायी थी। 







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन