बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में 7 किलो 700 ग्राम गाँजा पकड़े जाने से खुली हरैया पुलिस की पोल। हरैया थाना के सकरदहा और मुरादीपुर में होता था गाँजा तस्करी। हरैया पुलिस की मिलीभगत से होता था गाँजा तस्करी।
सूत्रों की माने तो हरैया पुलिस संरक्षण देने के नाम पर लेती थी मोटी रकम। विनायक उर्फ पंकज चौधरी हरैया थाना के सकरदहा से करता था गाँजा तस्करी। अरविन्द उर्फ विमलेश हरैया के मुरादीपुर से करता था गाँजा तस्कर।
ये दोनों तस्कर पहले भी गाँजा तस्करी में जा चुके है जेल। दोनों तस्कर बिहार से बस द्वारा गाँजा लाकर हरैया ले जाकर करते थे तस्करी। आज ही स्वाट टीम और पुरानी बस्ती पुलिस ने हरैया के गाँजा तस्करो को किया था गिरफ्तार।
रिपोर्ट-विवेक गुप्ता