Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी: दिल्ली से शराब की खेप बिहार ले जा रहा तस्कर बस्ती में पकड़ा गया, 66 पेटी अंग्रेजी शराब व दो कार जब्त

  • by: news desk
  • 21 January, 2023
यूपी: दिल्ली से शराब की खेप बिहार ले जा रहा तस्कर बस्ती में पकड़ा गया, 66 पेटी अंग्रेजी शराब व दो कार जब्त

बस्ती: बस्ती की थाना रुधौली पुलिस ने अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गैंग के एक तस्कर को 66 पेटी अंग्रेजी शराब ( 802 बोतल कीमत करीब 11 लाख रुपए) के साथ गिरफ्तार किया| पुलिस ने शराब तस्कर मनोज शर्मा पुत्र तेजपाल शर्मा निवासी हाउस न0 आरजेड 17/18 जेन बस्ती, उत्तम नगर पश्चिमी दिल्ली, दिल्ली को आज शनिवार को समय करीब 11.00 बजे विशुनपुरवा चौराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय बस्ती भेजा गया। एक Vitara Brezza DL9CAS0 451,एक HONDA मोबिलियो DL8CA4581 जब किया गया|


अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया, "मुखबिर की सूचना पर महाराजगंज चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सर्वेश कुमार चौधरी मय पुलिस टीम द्वारा हाईवे (महाराजगंज )पर दोनों वाहन को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन चालक तेजी से गाड़ी लेकर निकल गए तथा बडेवन से रुधौली मार्ग पर गाड़ी मोड़ लिये। 



चौकी प्रभारी महाराजगंज द्वारा गाड़ियों के संबंध मे प्रभारी निरीक्षक रुधौली को अवगत कराया गया । प्रभारी निरीक्षक रुधौली व आबकारी निरीक्षक अमित कुमार श्रीवास्तव मय पुलिस टीम द्वारा विशुनपुरवा चौराहा से विटारा ब्रेजा को मय चालक गिरफ्तार किया गया तथा पीछे लगी होंडा मोबिलियो गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया । 



दोनों गाड़ियों को कब्जे में लिया गया तथा दोनो गाड़ियों की चेकिंग में 66 पेटी शराब मे 802 बोतल (कीमत करीब 11 लाख रुपये ) (BLENDER PRIDE 750 ML कुल 18 अदद बोतल, BLUE STOKE 750 ml कुल 229 बोतल, OLD monks XXX 750 ml कुल 210 अदद बोतल, Mc dowels no1 750 ml कुल 345 अदद बोतल) बरामद हुआ।



पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि बिहार में दारू प्रतिबंधित होने कारण हम लोगों का एक तस्कर गैंग है जो दिल्ली से अंग्रेजी शराब को बिहार ले जा कर बेचते है। जो व्यक्ति होंडा मोबिलियो गाड़ी का ड्राइवर था जो भाग गया उसका नाम दीपक निवासी जड़ौदा कला हिसार रोड थाना झरोदा कलां पश्चिमी दिल्ली का है।


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन