Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

महिला थानाध्यक्ष भाग्यवती पाण्डेय ने रास्ता भटक कर आई लड़की को परिजनों से मिलवाया

  • by: news desk
  • 12 September, 2021
महिला थानाध्यक्ष भाग्यवती पाण्डेय ने रास्ता भटक कर आई लड़की को परिजनों से मिलवाया

बस्ती: महिला थानाध्यक्ष भाग्यवती पाण्डेय द्वारा भ्रमण एवं गश्त के दौरान रोडवेज के पास एक लड़की को अकेले रोते हुए देखा जिसके आसपास कई लोग भीड़ लगाए हुए थे| उस लड़की के पास जाकर पूछने पर बताएं कि मैं अपने घर वालों से नाराज होकर घर से निकल गयी थी और रास्त भटक कर बस से यहां आ गई हूं और अब मैं अपने घर जाना चाहती हूं|  



नाम पता पूछने पर लड़की ने अपना नाम रानी बताया| जिसे अपने साथ महिला थाना लाकर उसके परिजनों का मोबाइल नंबर लेकर बुलाने की कोशिश की गई परन्तु सम्पर्क नहीं हो सका तो उसका गांव बढ़या लाल सिंह रुधौली खुर्द जो थाना सोनहा अन्तर्गत पड़ता है ।




प्रभारी निरीक्षक सोनहा से सम्पर्क कर जरिये मोबाइल घरवालों को बुलाया गया  रानी के पिता अपने साथ उसके ससुर को भी लेकर थाने पर आए जिनको देखते ही रानी रोने लगी और अपनी गलती की माफी मांगने लगी | रानी के ससुर ने बताया कि उनका गांव कमर कवरी थाना धर्मसिंहवा जनपद संतकबीर नगर है तथा उन्होंने रानी के घर से चले जाने के बाद थाना धर्मसिंहवा पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है । 



इस सूचना थानाध्यक्ष महिला थाना द्वारा तत्काल थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा जनपद संतकबीर नगर से सम्पर्क कर विधिक कार्यवाही हेतु बताया गया जिस पर उप निरीक्षक चन्द्रप्रकाश सिंह महिला थाने पर आए एवं विधिक कार्यवाही के पश्चात सहमति पत्र सहित सुपुर्दगी नामा लिखवा कर रानी को उसके पिता को सुपुर्द किया गया | थानाध्यक्ष महिला थाना द्वारा सूझ बूझ का परिचय देते हुए भटक रही लड़की को परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया





रिपोर्ट-सोमनाथ सोनकर

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन