Basti News: बस्ती के होनहार ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा 116वीं रैंक से पास कर बढ़ाया जिले का मान

बस्ती: BPSC Asst. Engineer Result बीपीएससी सहायक अभियंताओं की नियुक्ति के लिए फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा की प्रक्रिया अदालती लड़ाई में भी फंसी। अंतत अदालत के आदेश पर आयोग की वेबसाइट https//www.bpsc.bih.nic.in पर परिणाम जारी किया गया है। बस्ती जिले के पैकोलिया थानाक्षेत्र के चोरखरी ( कठौवा) निवासी शेषराम वर्मा , बिहार लोक आयोग की परीक्षा 116 वी रैंक से पास कर बने सहायक अभियंता। गांव परिवार मे हर्ष का माहौल।
शेषराम वर्मा बचपन से ही मेधावी छात्र रहे है ।इनकी इंटर तक की पढाई नेशनल इंटर कालेज हर्रैया मे हुई, हाईस्कूल इंटर की पढाई मे अव्वल रहे , अच्छे अंको से बोर्ड की परीक्षा पास कर , बीटेक करने मेरठ चले गए, जहां से इन्होने JPIET मेरठ से अच्छे अंको से परीक्षा उत्तीर्ण की , एमटेक की पढाई इन्होंने NIT पटना से किया, इसके बाद देश के अच्छे अच्छे इंजीनियरिंग कोचिंग सेंटरो मे इन्होने छात्रो को पढ़ाना शुरू करने के साथ सेल्फ स्टडी का भी ध्यान रखा ।और आज इनकी मेहनत रंग लाई, इन्होने अपने परिवार का नाम करने के साथ ही साथ, जिले का भी मान बढाया ।
आपको बता दे कि बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंत (असैनिक) के अंतर्गत कुल -7 विभागों (क्रमश: पथ निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग, भवन निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, योजना एवं विकास विभाग) के लिए कुल- 1257 रिक्तियों के लिए हुई भर्ती परीक्षा के परिणाम 14 जुलाई यानी आज जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम 24 जनवरी 2021 को घोषित कर दिया गया था।
लिखित परीक्षा परिणामों के बाद 3107 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया गया था। इंटरव्यू का आयोजन 22 फरवरी 2021 से 19 मार्च 2021 तक किया गया था। इंटरव्यू से पहले सभी उम्मीदवारों का कोविड टेस्ट किया गया था। जिसमें 75 उम्मीदवार कोविड पॅाजिटिव पाए गए थे। इन 75 उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू का आयोजन बाद में 25 जून से 27 जून तक किया गया था। आयोग के इतिहास में पहली बार इतनी अधिक संख्या में असैनिक अभियंताओं का चयन किया गया है
सबसे अधिक रिक्तियां जल संसाधन विभाग में होनी हैं। जल संसाधन विभाग में 284 पदों पर भर्तियां होनी हैं। योजना एवं विकास विभाग में 270 पदों पर, ग्रामीण कार्य विभाग (आरईओ) में 250 पदों पर, पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) में 236 पदों पर भर्तियां होनी हैं। सबसे कम भर्तियां लघु जल संसाधन विभाग (PHED) में होनी हैं। इस विभाग में महज 31 पदों को भरा जाएगा।
You May Also Like

500+ Guest Posting Sites with High DA & PA for Instant Approval

A Marketing Agency for Your Tattoo Studio and Convention!
![Link Building Services for Minneapolis, Minnesota Businesses – 2025 [UPDATED]](uploads/news/thumbs/thumb-1751567276-6866cbac3e1e4.jpg)
Link Building Services for Minneapolis, Minnesota Businesses – 2025 [UPDATED]

दिल्ली न्यूज़: महज़ 60 सेकंड में चुरा ली गई 20 लाख की Hyundai Creta, वायरल हुआ सीसीटीवी फुटेज
![Top 15 Performance Marketing Agencies in Tampa Florida - 2025 [UPDATED]](uploads/news/thumbs/thumb-1751548584-686682a8787c5.jpg)
Top 15 Performance Marketing Agencies in Tampa Florida - 2025 [UPDATED]
