Time:
Login Register

Basti News: टेंट निरीक्षण के साथ स्काउट शिविर का हुआ समापन

By tvlnews September 25, 2024
Basti News: टेंट निरीक्षण के साथ स्काउट शिविर का हुआ समापन

बस्ती:  भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती द्वारा संचालित तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन जी.आर.एस. इंटर कॉलेज बस्ती में  जिला सचिव लीडर ट्रेनर कुलदीप सिंह ने किया तथा अपने उद्बोधन में कहा की स्काउट गाइड एक अनुशासनशील संस्था है जो बच्चों का शारीरिक मानसिक तथा आध्यात्मिक रूप से विकास करने में सहायता करती है|


 इससे पूर्व कुलदीप सिंह, प्रधानाचार्य व जिला स्काउट कमिश्नर स्काउट हरिराम बंसल ने दीप प्रज्वलित करते हुए सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत किया|


 प्रशिक्षण के अंतिम दिन  जिला संस्था से आए जिला संगठन कमिश्नर प्रताप शंकर पांडेय, ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट आदर्श मिश्रा, प्रमोद कुमार ने टेंट पिचिंग, गैजेट निर्माण, एडवेंचर, फूड प्लाजा, पाक विद्या आदि की जानकारी दी प्रशिक्षण शिविर के दौरान विद्यालय स्काउट मास्टर राजेश कुमार आर्य ने कहा कि हम अपने विद्यालय के बच्चों को प्रथम सोपान द्वितीय सोपान तृतीय सोपान राज्य पुरस्कार राष्ट्रपति पुरस्कार तक ले जाने का प्रयास करेंगे| 



इस मौके पर विद्यालय स्टाफ में मास्टर संतोष प्रजापति पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ सुरेंद्र यादव, विजय गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव, संतोष सिंह, तौआब अली, वीरेंद्र यादव, रमेश चंद्र गौतम, श्रीनाथ, विजय कुमार, आशा पांडेय, मीरा श्रीवास्तव, कासीदा बानो, सरिता शुक्ला, अनीता प्रजापति, हेमलता सिंह आदि की सहभागिता रही।




रिपोर्ट- शिव कुमार चौधरी

You May Also Like