Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: CSC संचालक से 2.50 लाख लूटकांड का खुलसा, पुलिस एनकाउंटर में 4 लुटेरे गिरफ्तार - 1 घायल

  • by: news desk
  • 07 July, 2021
बस्ती: CSC संचालक से 2.50 लाख लूटकांड का खुलसा, पुलिस एनकाउंटर में 4 लुटेरे गिरफ्तार - 1 घायल

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के थाना छावनी क्षेत्र अंतर्गत CSC संचालक से 2.50 लाख लूटकांड का खुलसा| थाना छावनी पुलिस व SOG बस्ती की संयुक्त टीम द्वारा थाना छावनी क्षेत्र अंतर्गत 02 जून, 2021 को ताला गांव बंजरिया के मध्य हुई लूट की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 149/2021 धारा 392 IPC का सफल अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।



छावनी  थाना क्षेत्र अंतर्गत लूटकांड की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह से पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़। SOG टीम प्रभारी मृत्युंजय पाठक, SO छावनी आलोक श्रीवास्तव की संयुक्त टीम के साथ बदमाशो से हुई मुठभेड़। 




मुठभेड़ में एक लुटेरा सूरज हुआ घायल। बदमाश सूरज के पैर में लगी गोली। मुठभेड़ में छावनी थाना का 1 सिपाही भी हुआ घायल। लुटेरे ने बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में हुई 2 लाख 35 हज़ार रुपये की लूट की घटना को दिया था अंजाम।बैंक से पैसे निकाल कर जाते समय हुई थी लूट। बस्ती जिले के छावनी थाना के जमोलिया से बजरिया जाने वाले मोड़ पर हुआ मुठभेड़।बदमाश के पास से अवैध असलहा भी हुआ बरामद।पुलिस ने बदमाश के पास से लूट के पैसे भी किये बरामद। 



पुलिस अधीक्षक ने बताया कि,'',''02 जून, 2021 को अर्जुन प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र रामजग प्रसाद विश्वकर्मा निवासी ग्राम खम्हरिया थाना परसरामपुर जनपद बस्ती द्वारा थाना छावनी जनपद बस्ती पर प्राथना-पात्र दिया कि मैं ग्राम बदली में ग्राहक सेवा केंद्र चलाता हूँ और आज दिनांक:-02.06.2021 की सुबह विक्रमजोत पेट्रोल टंकी से रुपये 83,900/- नगद व SBI बैंक से रुपये 1,28,000/- नगद लेकर अपने बैग(जिसमें कुछ और पैसे पहले से रखा हुआ था) में रखकर ग्राक सेवा केंद्र की और जा रहा था कि तालागाँव व बंजरिया के मध्य मोटरसाइकिल सवार तीन लडके नये उम्र के मुझे रोककर दो थप्पड़ मारे और मेरे पैसे को लेकर भाग गये | जिसके सम्बन्ध में थाना छावनी पर मु0अ0सं0 149/2021 धारा 392 IPC पंजीकृत किया गया  था| 




SP ने बताया कि,''आज दिनाक:-07.07.2021 को थाना छावनी पुलिस व SOG बस्ती कि संयुक्त टीम द्वारा जमौलिया से बंजरिया मार्ग पर दत्तनगर कि सीमा के पास पुलिस टीम पर फायर किया गया जहाँ थाना छावनी पुलिस व SOG टीम बस्ती की संयुक्त टीम द्वारा आत्मरक्षा में किये गए फायर में अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र राम बदन प्रजापति घायल हुआ एवं अन्य तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया |




पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों ने देखा की अर्जुन ग्राक सेवा केंद्र चलाता है जो कि रोज(प्रतिदिन) पैसे लेकर विक्रमजोत से आता-जाता है, जिसे देखकर हम लोगों की नियति बदल गई | हम लोग प्रदीप कुमार जो साथ में है, जिसके द्वारा अर्जुन के ग्राहक सेवा केंद्र का कार्य भी देखता है, के साथ ताल-मेल कर दिनाक:-02.06.2021 को जब अर्जुन बैंक से पैसा निकालकर चला जिसके बारे में प्रदीप ने सूचना दिया तब हम लोग अर्जुन का बैग टाला गाँव के पास पहुंचकर छीनकर भाग गए और छीने हुए रुपये 2,20,000/- नगद को हम चारों ने
आपस में बराबर-बराबर बाँट लिया एवं बैग में रखे कागजात जो हम लोगों के काम का नहीं था, को सरजू नदी में फेंक दिया |





बता दें,''02 जून, 2021 को SBI बैंक से पैसा निकाल कर वापस जा रहे ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 3 बाइक सवार लुटेरों ने पैसों से भरा बैग लूट लिए थे। आज यानी मंगलवार को थाना छावनी क्षेत्र में SBI बैंक से पैसा निकाल कर वापस जा रहे ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से रास्ते में ही 3 बाइक सवार लुटेरों ने असलहे के बल पर पैसों भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे| बैग में ढाई लाख रुपये  बताये जा रहे थे|





घटना 2 जून करीब 11 बजे विक्रमजोत- छावनी के बीच उस समय हुई जब SBI बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करने वाले छावनी के निवासी अर्जुन प्रसाद के SBI बैंक से कैश निकालकर वापस अपने ग्राहक सेवा केंद्र जा रहे थे। इस बीच विक्रमजोत- छावनी के बीच सवार तीन बाइक सवार 3 लुटेरों ने तमंचे के बल पर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को रोक लिया तथा रुपयों से भरा बैग छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए भाग गए।





पीड़ित CSC संचालक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्त ने चेकिंग कराई परंतु तब तक लुटेरे पुलिस की पकड़ से दूर जा चुके थे।




खम्हरिया गांव निवासी संचालक अर्जुन प्रसाद थाना क्षेत्र के नगरा बदली बाजार में ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया था कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह 83 हजार 200 रुपया बजरंग बली फीलिंग स्टेशन व भारतीय स्टेट बैंक चपिलांव से एक लाख 18 हजार रुपये निकाल कर विक्रमजोत अमारी मार्ग से नगरा बदली स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर जा रहे थे।




अभी वह बंजरिया गांव के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से मोटर साइकिल पर सवार तीन युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। उनके रुकते ही मोटर साइकिल की चाबी निकाल कर मारने लगे। विरोध करने पर तमंचे के तानते हुए सिर पर वार कर दिया। इसके बाद रुपया रखा बैग लूट लिया और फरार हो गए। अर्जुन के मुताबिक तकरीबन 40 हजार रुपये उसके पास पहले से थे। बाकी दोनों जगह से मिली रकम मिलाकर करीब ढाई लाख रुपये बैग में रखकर वह टूटीभीटी-विक्रमजोत मार्ग से नगरा बदली स्थित ग्राहक सेवा केंद्र जाने के लिए निकल पड़ा।




ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से हुई लूट मामले में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया था,''थाना छावनी के निवासी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक अर्जुन प्रसाद को तीन बाइक सवारों ने रोक करके रुपयों से भरा बैग छीन लिया और भाग गए| संचालक की तहरीर पर तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाना छावनी पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| लूट का खुलासा जल्द से जल्द कर दिया जाएगा।








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन