बस्ती: बस्ती रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को देर शाम आरपीएफ टीम ने दस नाबालिग बच्चों को मरदसे में दाखिले के नाम पर ले जा रहे एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। मानव तस्करी की आशंका में आरपीएफ व चाइल्ड लाइन के अधिकारियों की टीम पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में युवक के पास इन बच्चों के परिजनों की अनुमति व मदरसे से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखाया जा सका है।
आरपीएफ निरीक्षक नरेन्द्र यादव साथ कांस्टेबल कृष्ण मोहन पाठक ,किरण सिंह ,महिमा यादव , जीआरपी के निरीक्षक अनिल देव यादव साथ धीरेंद्र यादव संयुक्त गस्त के दौरान pf no 1 के पश्चिमी छोर पर 01 व्यक्ति अपने साथ कुल 10 नाबालिग बच्चों के साथ मौजूद मिला, जिसने पूछताछ पर अपना नाम मो सरफराज पुत्र शेख सलीम निवासी मेघपुर थाना अमदण्डा भागलपुर बताया... सभी बच्चे जिला गोड्डा झारखंड के होने बताए
पूछताछ पर सरफराज ने सभी बच्चो को शिक्षा के लिए किसी मदरसा में दाखिल किया जाना बताया| परन्तु किसी भी मदरसे से सम्बंधित या परिजनों से अनुमति या शैक्षणिक दस्तावेज का कोई प्रमाण पत्र प्रस्तुत नही किये जाने पर सूचना चाइल्ड लाइन और UP पुलिस की मानव तस्करी यूनिट को दिया गया|
उक्त दोनों के प्रारम्भिक पूछताछ पर उक्त मामला मानव तस्करी का नही होना पाया गया जिसकी विस्तृत पूछताछ की जा रही है l परन्तु नाबालिग बच्चो का बिना प्राधिकार परिवहन को नियमानुसार नही माना गया.. जिस पर सभी 10 नाबालिग बच्चो को स्टेशन मास्टर की उपस्थिति में चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया गया| अब इन बालको को चाइल्ड लाइन के माध्यम से CWC को पेश किया जाएगा |
आरपीएफ इंसपेक्टर ने बताया कि,''बस्ती एवम आसपास के जिलों में बड़े संख्या के मदरसों के द्वारा प्रायः इस प्रकार की अनियमितता की जा रही है की ...मामूली परिचय पर एक व्यक्ति के साथ अन्य राज्यो से कई बच्चो को बिना प्राधिकर लाया और ले जाया जा रहा है l जो कभी गम्भीर चूक का कारण बन सकती है l