Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती में अधिवक्ता के घर में हुई लूट का खुलासा: पूर्व ड्राइवर ने ही साथी संग मिलकर 'दिनदहाड़े' की थी डकैती, दिव्यांग पत्नी को बाथरूम में बंद कर की थी लूटपाट

  • by: news desk
  • 15 September, 2023
 बस्ती में अधिवक्ता के घर में हुई लूट का खुलासा: पूर्व ड्राइवर ने ही साथी संग मिलकर 'दिनदहाड़े' की थी डकैती, दिव्यांग पत्नी को बाथरूम में बंद कर की थी लूटपाट

बस्ती: बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत रौता पुलिस चौकी के निकट अधिवक्ता के घर पर हुई लूटकांड का पुलिस ने आज शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। अधिवक्ता की पत्नी को बंधक बनाकर डकैती करने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरों के पास से 9 सोने के जेवरात, 12 हज़ार 2 सौ 50 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त एक लोहे का संबल बरामद किए गए हैं।



पुलिस ने बताया कि ,अधिवक्ता के घर पर हुई लूटकांड में शामिल 2 आरोपियों- रामदेव यादव उर्फ प्रिंस और राजेश उर्फ राजू को अमहट पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रामदेव यादव उर्फ प्रिंस के खिलाफ पहले से 3 मुकदमा दर्ज है । अभियुक्त राजेश उर्फ राजू के खिलाफ पहले से 8 मुकदमे दर्ज है । एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने लूटकांड का खुलासा करने वाली टीम को 25 हज़ार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की।




घटनाक्रम के मुताबिक, कोतवाली थाना क्षेत्र के रौता पुलिस चौकी के निकट 11 सितंबर को अधिवक्‍ता सुरेन्‍द्र मोहन वर्मा पुत्र स्व0 हरीशचन्द्र वर्मा के घर में घुसे 2 बदमाश उनकी दिव्यांग पत्‍नी नूतन वर्मा को प्रहार कर घायल कर दिया था| घर से नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए थे। जिस समय घटना हुई अधिवक्‍ता सुरेन्‍द्र मोहन वर्मा कचहरी गए थे। घर पर उनकी पत्नी अकेले घर पर थी। घर में घुसे बदमाशों ने नूतन वर्मा को बंधक बनाकर लूट की, विरोध करने पर नूतन के पेट में चाकू तथा मुंह पे राड से मारकर घायल कर दिया था। 



 रौता निवासी सुरेन्द्र मोहन वर्मा ने 11 सितंबर को थाना कोतवाली पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि, प्रार्थी वकालत करता है तथा सोमवार को करीब 10.30 बजे कचहरी चले जाने के बाद उनकी पत्नी घर पर अकेली थी कि समय करीब 02 बजे दिन में दो लड़के मुंह पर कपड़ा बांध कर घर में घुस कर मेरी पत्नी के पेट में चाकू से वार किया तथा मुंह पे 'राड (सब्बल)' से मारकर घायल कर दिया तथा कान से बाली व पैर से बिछिया निकालकर पत्नी को बांधकर बाथरुम में बन्द कर घर के आलामारी व बक्सा से करीब 60,000 रुपये व जेवरात लेकर भाग गए। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पुलिस ने 397, 411, 455 IPC के तहत मुकदमा दर्ज किया  था। 



पुलिस ने लूटकांड का खुलासा करते हुए आज 15 सितंबर को थाना क्षेत्र के अमहट पुल के पास से लुटेरों को गिरफ्तार कर, लूट के सामान व पैसे बरामद कर दोनों को न्यायालय के लिए रवाना किया गया है| लूट की घटना खोलने में पुलिस ने करीब 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे



एसपी गोपाल कृष्‍ण चौधरी ने बताया कि'' अमहट पुल के पास से नगर थाना क्षेत्र के महरीपुर निवासी रामदेव यादव उर्फ प्रिंस,पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के करमा गांव निवासी राजेश उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लूट के सामान व पैसे की बरामदगी की गई। रामदेव के खिलाफ कोतवाली में हत्या, नगर में गुंडा एक्ट सहित 3 आपराधिक मुकदमे दर्ज है, जबकि राजेश पर कोतवाली, पुरानी बस्ती, कप्तानगंज में चोरी, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट की धाराओं में 12 मुकदमे दर्ज हैं।


पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी रामदेव पहले एक वकील के यहां ड्राइवर की नौकरी करता था और उनके घर से पूरी तरह परिचित था। कुछ दिन पहले आरोपी रामदेव बकाया पैसा मांगने वकील के घर गया था। बकाया पैसा न मिलने पर खुन्नस खाकर घटना को अंजाम दिया।



दिव्यांग पत्नी को बाथरूम में बंद कर की थी लूटपाट

पुलिस पूछताछ में लुटेरों द्वारा बताया गया कि 11 सितंबर को रौता चौराहे के पास दोपहर में एक वकील -जिनका नाम सुरेंद्र मोहन वर्मा है, के घर में हम दोनों मिल कर लूट करने गए थे| वकील की पत्नी अकेली घर पर थीं उसने हमलोग का विरोध किया तो हम दोनो ने मिलकर उनकी पत्नी को सब्बल से मारे थे तथा बाथरूम में बंद करके घर में लूट किए थे जिनमे प्राप्त सामान को बेचने जा रहे रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। 



रामदेव से कड़ाई से पूछने पर कि तुम वकील का नाम कैसे जानते हो --- जिसके जवाब में रामदेव ने बताया,'' पहले वकील साहब की गाड़ी चलता था। वकील साहब की पत्नी चलने में असमर्थ रहती हैं तथा वकील साहब सुबह कचहरी चले जाते हैं व शाम को घर आते हैं। इस बात कि मुझे जानकारी थी इसलिए मौका देखकर हम लोगों ने यह घटना कारित किया था । उक्त दोनों व्यक्तियों से और कड़ाई से मुकदमा वादी के घर से लूटे गए ₹ 60000 के बारे में पूछने पर दोनों व्यक्ति बता रहे हैं कि साहब वकील के घर से हम लोगों को लगभग ₹ 20000 मिले थे जिसमें से यह पैसा बचा है बाकी और हम लोग खाने पीने में खर्च कर दिए हैं।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन