बस्ती: छावनी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल... डंफर में तेज रफ्तार अयोध्या डिपो बस की जोरदार टक्कर हो गई.....टक्कर से हाईवे पर मची अफरातफरी...
यूपी रोडवेज की एक बस के चालक ने हाईवे पर खड़े डंफर में टक्कर मार दी।
बस की जोरदार भिडंत मे बस के उडे परखच्चे, ....बस में सवार यात्रियों को आई गंभीर चोटें।
बस मे सवार लगभग एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से हुए घायल, जिसमें चार की हालत नाजुक बताई जा रही है.....
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने सभी घायलों को पहुंचाया विक्रमजोत सीएचसी जहाँ चल रहा मौके पर ईलाज..
चार घायलों की हालत गंभीर प्राथिमक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल के लिए किया गया रेफर..
अयोध्या से गोरखपुर की तरफ जा रही थी सरकारी बस
सरकारी बस के चालक की लापरवाही व ओवरटेक के चलते हुआ सडक हादसा...
छावनी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे की घटना...दुर्घटना सोमवार की सुबह 11 बजे पचवस गांव के पास हुई. जानकारी के अनुसार अयोध्या डिपो की बस में सवार सुभाष चंद्र उपाध्याय (45 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र उपाध्याय निवासी ग्राम बयसाया थाना कोतवाली बस्ती, मनोज शुक्ला (52 वर्ष) पुत्र सतीश चंद्र निवासी ताड़ीजोत थाना लालगंज, अखिलेश त्रिपाठी (50 वर्ष) पुत्र शत्रुघ्न नाथ त्रिपाठी निवासी धर्मसिंहवा जिला संत कबीरनगर, नेहा (30 वर्ष) पुत्री लाल केसर त्रिपाठी निवासी गोरखपुर, आदित्य निवासी खम्हारिया बुजुर्ग निवासी कुल्ही बाजार थाना सोनौली गोरखपुर, परशुराम यादव निवासी पाकरगंज थाना लालगंज समेत 10-12 लोग घायल हुए हैं.