Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला 15 हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 20 January, 2021
बस्ती: करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला 15 हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती: एसपी हेमराज मीना के निर्देश पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता। करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला 15 हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त हुआ गिरफ्तार। बस्ती कोतवाल रामपाल यादव के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बड़ेबन जनार्दन प्रसाद ने टीम के साथ किया गिरफ्तार।पुलिस ने अभियुक्त कवलजित सिंह को किया गिरफ्तार।



 पंजाब के जनपद अमृतसर का रहने वाला है अभियुक्त कवलजित सिंह। अभियुक्त के खिलाफ दर्ज था धारा 419/420/467/468/471/406/504/506 के तहत मुकदमा। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी रौता  नरायण लाल श्रीवास्तव, कांस्टेबल कन्हैया यादव, चन्दन भारती रहे शामिल ।




सस्ते दर पर फ्लैट व जमीन उपलब्ध कराने का झांसा देकर लोगों से 284 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी के करने वाली कंपनी के इनामी निदेशक को बस्ती जिले की कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी ने उस पर 15 हजार रुपये इनाम घोषित किया था।




उस पर किम इंफ्रास्ट्रक्चर, नेक्टर कामर्शियल, किम फ्यूचर विजन और हेल्प फाइनेंस के नाम से चार कंपनियां बनाकर ठगी का आरोप है। कोतवाल रामपाल यादव ने बताया कि चौकी प्रभारी बड़ेबन जनार्दन प्रसाद मय टीम ने कटरा पानी टंकी के पास से कवलजीत सिंह निवासी छज्जल बड़ी थाना खिलचियांन जनपद अमृतसर (पंजाब) को गिरफ्तार किया।



इन कंपनियों के दो अन्य निदेशकों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें सरगना रविंद्र सिंह सिद्धू निवासी पार्क एवन्यु रेयान स्कूल के सामने दुबर्जी चौक थाना सुल्तानविंड जनपद अमृतसर (पंजाब) और मनोज अधिकारी निवासी संतगढ़ निकट कंधारी चौक थाना तिलकनगर, नई दिल्ली पश्चिमी शामिल हैं। इन दोनों पर हाल में गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी।




दिसंबर-2019 में जिले की कोतवाली में हेल्प फाइनेंस कंपनी के नाम से 74 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में मुकदमा दर्ज था।  तफ्तीश के दौरान पुलिस मनोज अधिकारी तक पहुंची। उसके पास से फ्राड से जुड़े कई अभिलेख बरामद किए गए हैं। मनोज ने शहर के रोडवेज के पास शाखा खोलकर 74 लाख रुपये वादी से जमा कराए थे।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन