Time:
Login Register

Basti News: बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए सौंपी गई जिम्मेदारी- खण्ड शिक्षा अधिकारी

By tvlnews October 21, 2024
Basti News: बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए सौंपी गई जिम्मेदारी- खण्ड शिक्षा अधिकारी

दुबौलिया/बस्ती:जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देश पर बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न कराने के उद्देश्य से खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय आनन्द ने बीआरसी सभागार दुबौलिया क्षेत्र के सम्मानित खेल प्रेमी शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, खेल अनुदेशकों, ब्लाक के अन्य पदाधिकारियों के साथ तैयारी बैठक किया और सभी को जिम्मेदारी सौपीं|


 कहा कि  सर्व प्रथम न्याय पंचायत स्तर की  दुबौलिया न्याय पंचायत 23 अक्टूबर, सूदीपुर और लक्ष्मणपुर न्याय पंचायत 24 अक्टूबर, भरुकहवा और महुआडांड न्याय पंचायत 28 अक्टूबर, बैरागल न्याय पंचायत 29 अक्टूबर में सम्पन्न कराने की सहमति बनी |


 बैठक में कुलदीप सिंह जिला स्काउट शिक्षक, ब्लाक अध्यक्ष रंजन कुमार सिंह, मंत्री दिनेश कुमार सिंह, रामपाल सिंह, घनश्याम पाण्डेय, दिनेश जी शुक्ल,  अनिल सिंह, सूर्य नरायन सिंह, नीरज कुमार, दिलीप कुमार सिंह, जितेंद्र यादव, रंजीत कुमार, अनिल ठाकरे आदि की सहभागिता रही।

You May Also Like