Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गनेशपुर को नगर पंचायत बनाने का संकल्प पूरा हुआ, तेज होगी विकास की गति- दयाराम चौधरी

  • by: news desk
  • 14 September, 2021
 गनेशपुर को नगर पंचायत बनाने का संकल्प पूरा हुआ, तेज होगी विकास की गति- दयाराम चौधरी

बस्ती:  नव सृजित नगर पंचायत गनेशपुर के हंसराजलाल इण्टर कालेज के परिसर में मंगलवार को जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा की ओर से चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया| मुख्य अतिथि सदर विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि गनेशपुर बस्ती मण्डल की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत थी, लम्बे समय से यहां के लोग मांग कर रहे थे कि गनेशपुर को नगर पंचायत घोषित किया जाय। विधायक के रूप में मेरी ओर से पहल हुई और अंततः नागरिकों का स्वप्न साकार हुआ केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे|



 कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुये विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि चार वर्ष के भीतर बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र में विकास के नये आयाम विकसित हुये, मुण्डेरवा चीनी मिल शुरू होेने से गन्ना किसानों को जहां लाभ मिला वहीं लोगों को रोजगार मिला। सम्पर्क मार्गों का जाल बिछ जाने से आवागमन की सुविधा मिली, आईटीआई, बालिका इण्टर कालेज के साथ ही स्कूलों का जीर्णोद्धार कराया गया। कहा कि किसान सम्मान निधि, गरीब पात्रों को निःशुल्क राशन, आवास निर्माण कराकर विकास के नये आयाम विकसित किये गये है। कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर है। कहा कि भाजपा पुनः अपने नीति, कार्यक्रम के आधार पर मजबूत सरकार बनायेगी|



डूडा के ज्ञानेन्द्र शुक्ल, यदुवंश चौधरी ने विकास योजनाओं की विस्तार से जानकारी दिया। चौपाल में लोगों को जानकारी दी गई कि जो पात्र आवास, विधवा वृद्धा, विकलांग पेंशन आदि सुविधाओं से किन्ही कारणोें से वंचित रह गये हो वे अपना पंजीकरण करा लें कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल अजय कुमार श्रीवास्तव विनोद शुक्ल आशीष कुमार श्रीवास्तव, मनीष चौधरी, राजन पाण्डेय, अरविन्द श्रीवास्तव उमेश तिवारी राजनाथ श्रीवास्तव अर्जुन चौधरी अंकुर श्रीवास्तव नागेन्द्र शुक्ल राहुल, अभिजीत, सुधांशु, श्याम भवन चौधरी राम बहादुर वर्मा, राम विलास गुप्ता, लालचंद चौधरी चन्द्र प्रकाश चौधरी, विकास चौधरी, शीला देवी, गीता चौरसिया, दीपिका गौतम अंजली शर्मा  मधुमालती देवी के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे






रिपोर्ट-सोमनाथ सोनकर

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन