Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

BASTI Block Pramukh Chunav: जिलाध्यक्ष की गिरफ्तारी और सपा उम्मीदवार को प्रमुख चुनाव में पर्चा न मिलने को लेकर DM से मिले पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी , बोले- पूरे प्रदेश में तांडव

  • by: news desk
  • 07 July, 2021
BASTI Block Pramukh Chunav:  जिलाध्यक्ष की गिरफ्तारी और सपा उम्मीदवार को प्रमुख चुनाव में पर्चा न मिलने को लेकर DM से मिले पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी , बोले- पूरे प्रदेश में तांडव

''बस्ती: BASTI Block Pramukh Chunav: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद अब ब्लॉक प्रमुख पद को लेकर घमासान शुरू हो गया है| सपा जिलाध्यक्ष की गिरफ्तारी और सपा उम्मीदवार को प्रमुख चुनाव में पर्चा न मिलने को लेकर सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने जिलाधिकारी से मुलाकात की है| DM से मुलाकात के बाद पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कहा,''पूरे प्रदेश में तांडव हो रहा है|



आज सुबह बस्ती जिले के नगर थाना के बेलाडी ओवर ब्रिज के पास सपा कंडीडेट के लिए पर्चा खरीदने साथ जा रहे सपा जिला अध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव के काफिले को रोककर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बेलाडी ओवर ब्रिज के पास सपा जिला अध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव को जबरन गाड़ी में बिठाकर लेकर गयीं पुलिस। 




इसके बाद सपा प्रत्याशी को पर्चा न मिलने पर सपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पहुंच गए, डीएम से मुलाकात कर पर्चा न मिलने की शिकायत दर्ज कराई, डीएम ने पर्चा दिलाने का आश्वासन दिया| सपा नेता व पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि बीजेपी और सरकार की शह पर सपा कैंडिडेट को पर्चा नहीं उपलब्ध हो पा रहा है, उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष निर्विरोध करने की कोशिश कर रहा है, पूरे प्रदेश में तांडव हो रहा है।





दरअसल,''बस्ती में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बहादुरपुर ब्लॉक की सीट बीजेपी और सपा के लिए नाक का सवाल बन गई है| बहादुर ब्लॉक की सीट के लिए कल से बीजेपी और सपा में खींचतान चल रही है| सपा प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष श्याम नारायण शुक्ला की गाड़ी पर कल हमला हुआ| गाड़ी का शीशा टूट गया, जिसको लेकर सपा जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव कल देर रात तक धरने पर बैठे रहे| उन्होंने बीजेपी नेताओं पर तोड़फोड़ का आरोप लगाया|




उनकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया और देर रात सपा का धरना समाप्त हुआ| तो वहीं आज ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकण पत्र खरीदने के लिए बहादुर पुर ब्लॉक जा रहे थे| नगर थाने के बेलड़ी में पुलिस ने उनकी गाड़ी रोक कर अरेस्ट कर लिए, पुलिस उनको लेकर कप्तानगंज थाना लेकर चली गई|उनके ऊपर कलवारी थाना में धरने के दौरान कोविड प्रोटाकाल का पालन न करने और शांति भंग में चालान कर दिया गया| 




सपा के एक नेता ने बताया,''बस्ती जिले के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेन्द्र नाथ यादव को जबरन गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे जिले में सभी ब्लॉको पर सपा के  प्रत्याशी प्रमुख पद के लिए पर्चा नही मिल रहा है|  इसी वजह से जिलाधिकारी कार्यालय बस्ती पर समाजवादी क्रांतिकारी साथी व शेरे पूर्वांचल पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी , पूर्व विधायक नंदू चौधरी एवं नेतागण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन