बस्ती: बस्ती जिले में गौर क्षेत्र के तरैनी गांव के उत्तर स्थित जंगल के पास झाड़ियों के अंदर मिले शव की घटना का खुलासा कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है| प्रेम प्रसंग में महेश यादव ने प्रेमिका के भाई राहुल यादव की थी हत्या। राहुल की बहन से हत्यारे महेश यादव का था पूर्व में प्रेम प्रसंग। प्रेम प्रसंग की बात जानने पर महेश यादव ने अपने दोस्त अमरनाथ यादव के साथ मिल कर दी थी प्रेमिका के भाई की हत्या।
बता दें कि 22 मार्च को थाना क्षेत्र के तरैनी गांव की झाड़ी में युवक का शव पुलिस को मिला था। उसकी पहचान राहुल यादव, स्थायी निवासी ग्राम बगहीकुटी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर तथा हाल मुकाम विनीत खंड गोमती नगर, लखनऊ के रूप में हुई थी। मृत युवक की मां मीना देवी ने तहरीर देकर पुलिस को बताया था कि उनके बेटे राहुल लखनऊ में महेश यादव के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग करते थे। आरोप लगाया कि राहुल यादव ही उनके बेटे की हत्या कर शव छिपाने के लिए कहीं फेंक दिया।
मामले में वादिनी मीना यादव पत्नी स्व0 मुन्ना लाल यादव निवासी ग्राम बगहीकुटी थाना पठेरवा जनपद कुशीनगर हाल पता विनीत खण्ड 3E3/264 थाना गोमती नगर जनपद लखनऊ, उ0प्र0 द्वारा थाना गौर जनपद बस्ती पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि मैं अपने लड़के राहुल यादव (उम्र 19 वर्ष) व लड़की के साथ कई वर्षों से लखनऊ रहती हूँ और मेरा लड़का राहुल यादव प्रॉपर्टी डीलर का काम महेश यादव के साथ करता था |
16 मार्च को मेरा लड़का महेश यादव के साथ यह कह कर गया था कि मैं महेश यादव के साथ ही रहूंगा लेकिन 25 मार्च को थाना गौर से यह सूचना मिली की एक अज्ञात शव 22 मार्च को मिली जिसमें एक गाड़ी संख्या UP-32-AG-1073 मिली है जिसके वाहन स्वामी के रूप में मेरी पुत्री का नाम है। जिसके बाद मैं और मेरी पुत्री व पड़ोसी के साथ थाना गौर जनपद बस्ती पर आयी। जहां आने के बाद मालूम हुआ कि मेरे बेटे का शव मर्चरी हाउस बस्ती में है फिर वहाँ जाकर देखकर अपने बेटे राहुल यादव के रूप में पहचान किया|
मृत युवक की मां मीना देवी ने बताया था कि,'' मेरे बेटे को महेश यादव लालच देकर अक्सर अपने साथ ही रखता था और मेरी बेटी पर भी बुरी नज़र रखता था व कई बार उसे परेशान भी किया था तथा मेरी बेटी से ज़बदस्ती शादी करने का दबाव बनाता था व कहता था कि शादी नहीं करोगी तो जान से मार देंगे | मेरे बेटे को अक्सर 2-2, 3-3 दिन कभी कभी हफ्ते भर मेरे बेटे को बाहर साथ लेकर रहता था। मेरे बेटे को महेश यादव अपने साथ ले जाकर, जान से मारकर उसकी लाश को छिपाने के लिए ले जाकर फेंक दिया। मेरी बेटी के पास कोई गाड़ी नहीं है और ना ही मैंने कभी कोई गाड़ी खरीदी है।
घटना के संबंध में 25 मार्च को थाना गौर पर मु0अ0सं0 59/21 धारा 302, 201 IPC पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश की जा रही थी कि मंगलवार को समय 20:10 बजे अमरनाथ यादव (उम्र 27 वर्ष) पुत्र रामदुलारे यादव निवासी ग्राम रतासी मौजा सेरापार थाना कोतवाली को सुजिया तिराहा से घटना में प्रयुक्त साधन Maruti Suzuki कार गाड़ी संख्या UP-32-AG-1073, रंग- लाल के साथ तथा आज बुधवार को लगभग 10:10 बजे महेश यादव पुत्र मेहीलाल यादव ( उम्र 30 वर्ष) निवासी ग्राम कछिया थाना गौर को कस्बा बभनान में हरैया तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया |