Time:
Login Register

बस्ती: प्रेम-प्रसंग में महेश यादव ने प्रेमिका के भाई राहुल की थी हत्या, दो गिरफ्तार, आला कत्ल गड़ासा बरामद

By tvlnews April 7, 2021
बस्ती: प्रेम-प्रसंग में महेश यादव ने प्रेमिका के भाई राहुल की थी हत्या, दो गिरफ्तार, आला कत्ल गड़ासा बरामद

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में गौर क्षेत्र के तरैनी गांव में झाड़ियों में पाए गए शव मामले में दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है| प्रेम प्रसंग में महेश यादव ने प्रेमिका के भाई राहुल यादव की थी हत्या। राहुल की बहन से हत्यारे महेश यादव का था पूर्व में प्रेम प्रसंग।



प्रेम प्रसंग की बात जानने पर महेश यादव ने अपने दोस्त अमरनाथ यादव के साथ मिल कर दी प्रेमिका के भाई की हत्या। गौर थाना के जंगल की झाड़ियों में मिला था राहुल यादव का अज्ञात शव। शव मिलने के बाद गौर पुलिस ने लखनऊ के विनीत खण्ड निवासी राहुल यादव के रूप में की थी शव की शिनाख्त।




गौर थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने हत्या का खुलासा कर हत्या में शामिल दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार। पुलिस ने अमरनाथ यादव और महेश यादव को हत्या में शामिल होने पर किया गिरफ्तार। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया घटना का खुलासा। पुलिस ने अभियुक्तो के पास से 1 आला कत्ल गड़ासा, घटना में प्रयुक्त कार किया बरामद। अभियुक्तो के ऊपर घोषित था 25 हज़ार रुपये का इनाम।




बता दें कि 22 मार्च को थाना क्षेत्र के तरैनी गांव की झाड़ी में युवक का शव पुलिस को मिला था।उ सकी पहचान राहुल यादव, स्थायी निवासी ग्राम बगहीकुटी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर तथा हाल मुकाम विनीत खंड गोमती नगर, लखनऊ के रूप में हुई थी। मृत युवक की मां मीना देवी ने तहरीर देकर पुलिस को बताया था कि उनके बेटे राहुल लखनऊ में महेश यादव के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग करते थे। आरोप लगाया कि राहुल यादव ही उनके बेटे की हत्या कर शव छिपाने के लिए कहीं फेंक दिया।




रिपोर्ट-विवेक गुप्ता



You May Also Like