Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती में भाभी के 'प्यार' में मां की हत्या: पुलिस ने सुलझाई राधिका देवी हत्याकांड की गुत्थी, भाभी के साथ अवैध संबंध में बाधा बनने पर बेटे ने ही मां को बेरहमी से मार डाला था

  • by: news desk
  • 13 September, 2022
बस्ती में भाभी के 'प्यार' में मां की हत्या: पुलिस ने सुलझाई राधिका देवी हत्याकांड की गुत्थी, भाभी के साथ अवैध संबंध में बाधा बनने पर बेटे ने ही मां को बेरहमी से मार डाला था

बस्ती: बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना के कठिनौली में गांव में हुई 60 वर्षीय राधिका देवी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है| बेटे ने माँ राधिका देवी को मौत के घाट उतार दिया। भाभी के साथ प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर बेटे ने ही माँ की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। कठनौली में बुधवार,31 अगस्त शाम को राधिका देवी को हुई थी हत्या । पुलिस ने आज, 13 सितंबर, 2022  को हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है| 


बताते चलें कि, बुधवार शाम खेत में चरी काटने गई 60 वर्षीय महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। महिला की साड़ी से उसके दोनों हाथ बंधे थे। मृतिका राधिका देवी के बेटे अशोक कुमार की तहरीर पर धारा 302/34 IPC के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। हत्यारे बेटे ने खुद को बचाने के लिए साजिश के तहत अनिल कुमार व अन्य अज्ञात साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।


राधिका देवी हत्याकांड का खुलासा करते हुए एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया,''वादी मुकदमा अशोक कुमार द्वारा लगातार उसके द्वारा नामजद किए गए मुकदमे में अभियुक्त अनिल कुमार को जेल भेजने का दबाव बना रहा था | 


जब गहराई से छानबीन की गई तो यह प्रकाश में आया कि नामजद अभियुक्त अनिल घटना के दौरान बस्ती में एक ढाबे पर मौजूद था| कोई असामान्य गतिविधि नहीं कर रहा था और ना ही किसी प्रकार का फोन अथवा अन्य साधनों द्वारा अनियमितता प्रकाश में आई|  


जब वादी अशोक कुमार के गांव में जाकर गहनता से जांच की गई|  वादी मुकदमा की गतिविधि के बारे में पता किया गया तो, यह प्रकाश में आया कि अशोक का अपने भाई की पत्नी के साथ गहरे संबंध थे| वह लगातार अपनी भाई की अनुपस्थिति में अपने भाई की पत्नी से वार्ता करता रहता  था| हैदराबाद जा कर भी भाई की पत्नी से मुलाकात किया था|


पूछताछ में इस तथ्य को अशोक कुमार एवं उसके भाई की पत्नी द्वारा सिरे से ही इनकार कर दिया गया| जबकि इन दोनों के लगातार लंबी वार्ता के साक्ष्य मौजूद हैं| इसी कारण वादी मुकदमा पर संदेह उत्पन्न होना शुरू हो गया| जिसको केंद्र बिंदु पर रखकर विवेचना की गई, घटनास्थल का पुनः परीक्षण किया गया|



वहां यह तथ्य प्रकाश में आया कि घटनास्थल से दूर-दूर तक स्पष्ट दिखाई देता है| घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों द्वारा भी बाहरी व्यक्ति को घटनास्थल से बाहर जाते हुए किसी को नहीं देखा गया था| घटना वाले दिन हल्की बारिश के बाद लोग आसपास अपने खेतों में काम भी कर रहे थे| 

घटनास्थल पर मात्र मृतिका राधिका देवी एवं अशोक कुमार की मौजूदगी के साक्ष्य मिले हैं| इस प्रकार वादी पर संदेह और भी गहरा हो गया| 


बस्ती: 60 वर्षीय महिला की चाकू मारकर हत्या


दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया,'गंभीरता से पूछने पर वादी मुकदमा ने भाई की पत्नी से संबंध होना स्वीकार किया है|  माँ द्वारा विरोध करने पर उक्त घटना को कारित किया जाना बताया गया| प्रकरण में वादी के भाई की पत्नी की संलिप्तता की जांच की जा रही हैं| अभियोग में वादी अशोक कुमार की घटना में संलिप्तता होने के साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किया गया|



यह भी पढ़ें:ईडी ने अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर से 7 घंटे तक की पूछताछ 


यह भी पढ़ें:Bharat Jodo Yatra Day 7: भारत जोड़ो यात्रा के सातवें दिन की शुरुआत


यह भी पढ़ें:सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच करेगी सीबीआई 


यह भी पढ़ें:'भारत जोड़ो यात्रा' का मकसद है- बेरोज़गारी व महंगाई के प्रहार से लोगों को बचाना 





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन