Basti News: बुनियादी जरूरतों को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन; जिलाध्यक्ष ने कहा-“बुनियादी समस्या समस्यायें हल न हुईं तो पार्टी करेगी व्यापक आन्दोलन”

बस्ती: सड़क, बिजली सहित बुनियादी मुद्दों को लेकर कांग्रेसियों ने शनिवार ,03 अगस्त 2024 को कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। राज्यपाल को सम्बोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपते हुये सरकारी घोषणा के अनुसार विद्युत आपूर्ति देने की मांग की।
पूर्व विधायक अंबिका सिंह ने कहा सरकार खुद के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बिजली नही दे पा रही है। लच्छेदार बातों और कांगजी घोषणा से जनता को राहत नही मिलने वाला है। जमीनी स्तर पर आकर पहले समस्याओं को समझना होगा और इसके बाद उसका ठोस समाधान निकालना होगा।
बुनियादी समस्यायें हल न हुईं तो कांग्रेस करेगी व्यापक आन्दोलन
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने कहा मुख्यमंत्री जनता की नही अफसरों की बातें ज्यादा सुन रहे हैं इसीलिये समस्यायें यथावत हैं और जनता में त्राहि त्राहि मचा है। किसानों की फसलें बरबाद हो रही हैं, आम आदमी की रातों की नींद हराम है। अफसर, नेता सब एसी में हैं इसलिये उन्हे जनता के दर्द का अहसास नही हो रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा समस्यायें यथावत बनी रहीं तो शीघ्र ही कांग्रेस पार्टी बुनयादी जरूरतों को लेकर व्यापक स्तर पर आन्दोलन करेगी।
आपको बता दें, बस्ती जनपद में बिजली की कटौती से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। अघोषित कटौती, लो वोल्टेज, हाई वोल्टेज से लाखों के उपकरण जलकर नष्ट हो गये, इससे उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। भीषण उमस से हाहाकार मचा है, घण्टों बिजली गुल रहती है और आवाजाही अनेकों बार होती है। लोकल फाल्ट ठीक करने में काफी समय लग रहा है। मालवीय रोड की हालत वर्षो से खराब है। रेलवे स्टेशन से लेकर सुबाष तिराहे तक करीब 5 किमी. सड़क में हजारों गड्ढे हैं। सड़क के बीच बने डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, 60 फीसदी रोड लाइटें नहीं जल रही हैं।
जिलाध्यक्ष ने कहा मोहल्लों में बांस बल्लियों पर ले जाये गये बिजली के तार मकड़ी के जाल जैसे उलझे हैं .जो पैदल या बाइकसवारों को छूकर निकलते हैं। मोहल्लों में साफ सफाई का भी बुरा हाल है। राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में बिजली कटौती रोकने और घोषणा के मुताबिक शहर व गांव को बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराने, मालवीय मार्ग को गड्ढामुक्त करने, मोहल्लें में बिजली के बेतरतीब तारों को व्यवस्थित कर खम्भों से सप्लाई दिये जाने, मोहल्लों की साफ सफाई नियमित सुनिश्चित किये जाने, शहरी क्षेत्र की सड़कों पर पथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था किये जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन व प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रवक्ता मो. रफीक खां, अनिरूद्ध त्रिपाठी, शकुन्तला देवी, देवी प्रसाद पाण्डेय, महेन्द्र श्रीवास्तव, विश्वनाथ चौधरी, जयंत चौधरी, गंगा प्रसाद मिश्रा, दूधनाथ पटेल, राजबहादुर निषाद, डीएम शास्त्री, ज्ञानप्रकाश पाण्डेय, मुकुल प्रताप नारायण पाण्डेय, लालजीत पहलवान, नीलम विश्वकर्मा, विनोदरानी आहूजा, शौकत अली नन्हू, अलीम अख्तर, लक्ष्मी यादव, अशोक श्रीवास्तव, जितेन्द्र चौधरी, सुनील पाण्डेय, दिलीप श्रीवास्तव, बृजेश कुमार पाण्डेय, सर्वेश शुक्ल, हरिश्चन्द्र शुक्ल, डा. वाहिद, सलाउद्दीन, साधू पाण्डेय, अखिलेश साहनी, इंजी. चन्द्रशेखर वर्मा, सुधीर यादव, रामधीरज चौधरी, हेमन्त कुमार, अशोक पाण्डेय, राजेश भारती, राधा देवी, संजीव त्रिपाठी, विजय प्रकाश पाण्डेय, इम्तियाज, रामप्रीत पासवान, चन्द्रेश कुमार, मनीष श्रीवास्तव, राजन प्रजापति,अमित कुमार, रामबचन भारती, बबलू गुप्ता, अजय प्रताप सिंह, जगदीश शर्मा, परवेज अहमद, चन्द्रपकाश पाठक, अमरबहादुर, कपिलदेव यादव, घनश्याम शुक्ल, राणा प्रताप सिंह, रमेश श्रीवास्तव, पप्पू चौधरी, यशराज के.के., उमेश चन्द्र त्रिपाठी, निशान्त श्रीवास्तव, रवीन्द्र कुमार चौधरी, अमित सिंह, अब्दुल रउफ, सत्यप्रकाश सिंह, झब्बर, संतराम, सोमनाथ संत, रोहित चौधरी, मनोज चौधरी, रामजी शर्मा, सीमा निषाद, शिवनारायण, शब्बीर अली सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- शिव कुमार चौधरी
You May Also Like

Comprehensive Pain Management Solutions in Rockwall TX: Chronic Pain Care & Specialists

Buy Telegram Members for Crypto Groups in 2025: Real Growth, SEO & Business Success

10 Reasons Why Your Facebook Post is Not Getting Likes & How to Fix It in 2025

Best Famous Astrologer Online in India – Astrologer@Home

Read Your Future with AI: How AI Astrology Chatbots and Online Astrologers Are Reshaping Personalized Readings
