―सातवें प्रधानाचार्य के पद तैनात हुए डॉ दिनेश चन्द्र वर्मा
कलवारी/बस्ती: कलवारी थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर स्थित जवाहर लाल नेहरु किसान इंटर कॉलेज गौसपुर में अयोग से आये प्रधानाचार्य डॉ दिनेश चन्द्र चौधरी ने कार्य भार संभाला। विद्यालय के शिक्षकों ने माला पहनाकर स्वागत किया।
गौसपुर इंटर कॉलेज में अंबिका सिंह पूर्व विधायक एवं प्रबन्धक ने आयोग से आये प्रधानाचार्य डॉ दिनेश चन्द्र वर्मा को ज्वांइन कराया। इसके बाद विद्यालय के शिक्षक राकेश शुक्ल,रामेन्द्र सिंह, अखिलेश कुमार, मीरा वर्मा,कंचन लता पाण्डेय, रमापति द्विवेदी, राजकुमार चौरसिया प्रवक्ता, यज्ञदेव पाण्डेय प्रवक्ता ने माला पहनाकर स्वागत किया।
नवागत प्रधानाचार्य डॉ दिनेश चन्द्र वर्मा ने कहा कि गौसपुर इंटर कॉलेज में सातवें प्रधानाचार्य के पद पर कार्य भार ग्रहण किया। हमारा प्रयास होगा बच्चों को बेहत्तर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सके। इंटर कॉलेज को तमाम सुविधाओं से लैस कर बच्चों की संख्या बढ़ाना हमारी प्राथमिकता में रहेगा। जिससे विद्यालय को एक नई पहचान मिल सके।।
रिपोर्ट- शिव कुमार चौधरी