प्रशिक्षण से पराक्रम: बस्ती में कांग्रेस ने किया 'जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन', बूथ प्रबंधन के लिए कांग्रेस पदाधिकारी प्रशिक्षित

बस्ती: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती (basti) जिले में रविवार को कांग्रेस ने 'प्रशिक्षण से पराक्रम महाभियान' के तहत जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का होटल बालाजी प्रकाश में आयोजन किया गया| प्रशिक्षण से पराक्रम कार्यशाला में बूथ प्रबंधन से लेकर चुनाव रणनीति की जानकारी दी गई।स्टेशन रोड के निकट स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यशाला में कांग्रेस के इतिहास, आजादी के आंदोलन में भूमिका आदि विषयों पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
प्रभारी राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने संगठन, बूथ प्रबंधन एवं विनोद वर्मा ने कांग्रेस के इतिहास, विनय शील ने आरएसएस और बीजेपी का सच एवं आयुष पांडेय ने ‘किसने बिगाड़ा उत्तर प्रदेश’ और जयवर्धन विला ने सोशल मीडिया में कांग्रेस की भूमिका विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला।
प्रभारी राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने कहा कि बूथ की मजबूती के बिना जीत संभव नहीं है। जनता से सीधा संवाद बनाकर उनकी समस्याओं के हल के लिये संघर्ष करना होगा। उन्होंने एक बूथ पर 25 लोगों को जोड़ने पर जोर दिया। जयवर्धन विला ने सोशल मीडिया में कांग्रेस की भूमिका विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि कांग्रेस पदाधिकारी तर्कों के आधार पर मजबूती से अपना पक्ष रखे। यह सच है कि देश की तरक्की में सबसे बड़ा योगदान कांग्रेस का ही है। इतिहास इसका साक्षी है।
कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रीय गीत, महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि, दीप जलाकर किया गया। जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने प्रशिक्षकों का जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से स्वागत किया। कार्यशाला में कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण, ब्लॉक अध्यक्ष, न्याय पंचायत अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी, नगर अध्यक्ष एवं अन्य प्रकोष्ठों के पदाधिकारी शामिल रहे।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
