Basti News: पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय महादेवा, गौर में कक्षा प्रमुख एवं विद्यालय प्रमुख का चुनाव 'संपन्न' , अर्पित कुमार बने विद्यालय प्रमुख

बस्ती: पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय महादेवा विकास क्षेत्र गौर जनपद बस्ती में बच्चों का कक्षा प्रमुख और विद्यालय प्रमुख का चुनाव, मतदान प्रक्रिया के माध्यम से सकुशल संपन्न कराया गया । चुनाव प्रक्रिया कैलाश नाथ के नेतृत्व में मतदाता पर्ची के माध्यम से कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के बच्चों का मतदान करवाया गया। चुनाव प्रक्रिया के राजेश कुमार प्रजापति डीसी जनपद बस्ती का आगमन हुआ उन्होंने चुनाव संबंधित जानकारी लेते हुए विद्यालय का भौतिक निरीक्षण किया ।
चुनाव प्रक्रिया में रामाधार मिश्रा, मनोज कुमार, इन्द्र प्रताप शुक्ला जी का काफी सहयोग रहा | चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बादपीएम श्री कंपोजिट विद्यालय महादेवा के प्रभारी प्रधानाध्यापक राम गोपाल पाठक के आदेश अनुसार विजय कुमार वर्मा, हरिश्चंद्र शुक्ला ने सभी मत पत्रों का गिनती कर रिजल्ट पेश किया।
विद्यालय प्रमुख में कुल 119 मे से अर्पित कुमार को 54 वोट ,कृष्णा को 30,राबिन्स को 30,अनमोल 2 वोट मिले । विद्यालय प्रमुख चुनाव में अर्पित कुमार को 24 वोटों से विजयी घोषित किया गया।
इसी प्रकार कक्षा प्रमुख में कक्षा 8 में प्रतीक्षा को07 वोट, राम आशीष को 21 मिले।राम आशीष कक्षा 8 के कक्षा प्रमुख के पद विजयी लिए घोषित किया गया।कक्षा 7 में, मुस्कान को 07 वोट और रचित कुमार 13 वोट मिलें ।रचित कुमार को कक्षा प्रमुख के पद लिए विजयी घोषित किया गया।
कक्षा 6 में श्याम किशोर को 06 वोट और देवनाथ को 21 वोट मिले।देवनाथ को कक्षा प्रमुख के पद के लिए विजय घोषित किया गया।कक्षा 5 में नैतिक को 3 वोट, प्रिंस को 14 वोट मिलें । प्रिंस कक्षा प्रमुख पद के लिए विजयी हुए
कक्षा 4 में अंचिता को 3वोट सत्यम गुप्ता को4 वोट मिलें। सत्यम गुप्ता को कक्षा प्रमुख पद के लिए विजयी हुए कक्षा 3 में अनीश को 3 वोट , नव्या पांडेय को 7 वोट गौरव को8वोट मिलें। गौरव को कक्षा प्रमुख के लिए विजयी हुए। दिनेश कुमार मौर्या के द्वारा चुनाव प्रक्रिया का परिणाम घोषित किया गया।
रिपोर्ट- शिव कुमार चौधरी
You May Also Like

सेल टैक्स टीम की बड़ी कार्रवाई — घी के डिब्बों में छिपाई गई 300 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद!

जन्मदिन की पार्टी से युवक का अपहरण, लूटपाट और फिरौती की मांग पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

शिक्षकों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सौंपा ज्ञापन

How to Get LinkedIn Likes and Comments on Your Posts | 2025 Growth Guide

मानसिक रूप से बीमार युवक ट्रेन से लापता, परिवार परेशान
