Time:
Login Register

बस्ती: पुलिस ने थाने में कराया प्रेमी युगल का निकाह

By tvlnews January 20, 2021
बस्ती: पुलिस ने थाने में कराया प्रेमी युगल का निकाह

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिलें में एसपी हेमराज मीना के निर्देश पर पुलिस ने प्रेमी जोड़े का कराया निकाह। रुधौली थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने बुधवार को थाने में प्रेमी युगल कराया निकाह।




इससे पहले बुधवार (20 जनवरी) सुबह ही लड़की के पिता ने दिया था तहरीर। जिसके बाद पुलिस ने दोनों परिवार को  बुलाकर थाने में समझा बुझा कर कराया थाने में निकाह। इस निकाह में थाने का पूरा स्टाफ शामिल हुआ और नए जोड़े को गिफ्ट भी दिया।




बता दे कि गुलाम सरवर पुत्र अब्बास अली ग्राम हटवा थाना रुधौली जनपद बस्ती ने लिखित तहरीर दिया कि मेरी पुत्री सेरातुन निशा  (18) का प्रेम प्रसंग तीन माह से फैजुर रहमान (18)पुत्र अब्दुल गनी निवासी सेहमो थाना सोनहा के साथ चल रहा है। 



इस लिखित तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक रूधौली शिवाकान्त मिश्र  दोनों पक्षो को थाना स्थानीय पर बुलाया गया एवं दोनों पक्षो के परिजनों को बुलाकर उनके सहमति से थाने में निकाह कराया गया जिसमे उनके परिवार के लोगो के साथ साथ उनके गांव के सम्मानित लोग हाफिज जुनैद अहमद, हलीम बाबा, अब्दुल रहमान, वीर बहादुर सिंह, सुनील मिश्रा, इस्लाम अली, कुर्बान सैयद अली आदि लोग भी शामिल रहे| एवं  रुधौली पुलिस की क्षेत्र के लोगों द्वारा प्रशंसा की|







You May Also Like