बस्ती: पुलिस की सतर्कता से रुकी बड़ी वारदात, हत्या करने जा रहे दो लोग रास्ते में ही धरे गए, 2 कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में परसरामपुर पुलिस ने हत्या करने से पहले अभियुक्तो को गिरफ्तार किया।पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत परसरामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा,स्वाट टीम विनोद कुमार यादव, SOG टीम प्रभारी मृत्युंजय पाठक सर्विलांस की संयुक्त टीम नेे आज यानी मंगलवार को अवैध असलहे के साथ 2 अभियुक्तो को ग्राम नारायणपुर छपिया मार्ग से गिरफ्तार किया|
दिनांक 23-2-2021 को प्रभारी निरीक्षक थाना परसरामपुर मय पुलिस टीम व स्वाट टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव मय टीम व एसओजी प्रभारी मृत्युंजय पाठक मय टीम सर्विलांस टीम के साथ मड़ेरिया बाजार में मौजूद थे एवं आपस में अपराध एवं अपराधियो के सम्बन्ध में बात चीत कर रहे थे कि मुखबीर की सूचना मिली कि कुछ अपराधी एक स्कार्पियो वाहन से छपिया की तरफ आ रहे है उनके पास शस्त्र है वे किसी की हत्या करने की फिराक में हैं। यदि शीघ्रता की जाय तो पकड़े जा सकते है।
इस सूचना पर नरायन पुर मदरसा से 500 मीटर पहले छपिया मड़ेरिया मार्ग पर रोहदा के सामने स्थित भढे से 200 मीटर आगे गन्ने के खेत के पास गाढ़ा बन्दी की गई कुछ ही समय बाद एक स्कार्पियो गाड़ी ग्रे कलर की आती दिखाई दी। जिसे रोककर चेक किया गया अभियुक्त (निवासी चांदा चौबे, थाना पैकोलिया ) रमाकान्त उर्फ सोनू चौबे पुत्र विश्वनाथ चौबे के कब्जे से एक अदद अवैध असलहा 12 बोर व 2 जिन्दा कारतूस तथा अभियुक्त (निवासी चांदा चौबे, थाना पैकोलिया ) सूरज चौबे उर्फ शिवम पुत्र अनिल चौबे के कब्जे से एक अदद अवैध असलहा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद स्कार्पियो वाहन सं0 DL 4C NB 4441 बरामद किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तो ने बताया कि कुछ दिन पहले हम लोग का विवाद हरैया क्षेत्र के एक व्यक्ति से हो गया था और उसी विवाद के सम्बंध में आज अपने साथियों के साथ हम लोग जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिए गये।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
