Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

फ्रॉड: फर्जी ATM कार्ड बनाकर उड़ाए 5.4 लाख रुपये, बस्ती पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार; BBA का छात्र है एक आरोपी

  • by: news desk
  • 22 February, 2023
फ्रॉड: फर्जी ATM कार्ड बनाकर उड़ाए 5.4 लाख रुपये, बस्ती पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार; BBA का छात्र है एक आरोपी

बस्ती: बस्ती की थाना हरैया पुलिस व एसओजी टीम ने फर्जी एवं कूटरचित तरीके से ATM कार्ड प्राप्त कर 5 लाख 40  हजार रूपये चोरी से निकालने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया| पकड़े गए दोनों आरोपी हरैया थाना क्षेत्र के हैं, जिनकी पहचान प्रशांत मिश्रा पुत्र वृहस्पति मिश्रा निवासी विहरा खास और हरेंद्र मणि पुत्र नन्दलाल शर्मा निवासी ग्राम हरिवंशपुर के रूप में हुई है| हरैया पुलिस व एसओजी टीम ने दोनों को महाराजगंज कस्बा एसबीआई एटीएम के पास से  गिरफ्तार किया|  उनके कब्जे से 3 लाख 10 हजार रुपये नगद, 3 मोबाइल फोन, 02 ATM कार्ड , 01 आधार कार्ड व घटना मे प्रयुक्त 1 सिम कार्ड बरामद किया गया | प्रशांत मिश्रा बीबीए का छात्र है|



घटनाक्रम के मुताबिक,'' हरैया थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर गांव की रहने वाली पीड़िता इन्द्रावती देवी पत्नी अयोध्या प्रसाद की तहरीर पर 7 फरवरी 2023 को हरैया थाने में 66 D आईटी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत हुआ था| पीड़िता इन्द्रावती देवी ने  दर्ज कराई एफआईआर में बताया था कि,' उसके द्वारा कभी भी बैक में न तो ATM जारी करने हेतु कोई आवेदन नही दिया गया था और न ही कभी ATM प्राप्त किया गया था| फिर भी उनके खाते से 31 जनवरी 2023  से 5 फरवरी 2023 के बीच कुल 5 लाख 40 हजार रूपया अवैध तरीके से निकासी कर खाता खाली कर दिया गया । 



पीड़िता के पति इंद्रावती देवी की 03 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है| इंद्रावती देवी का एक बेटा है। गांव के ही हरेन्द्र मणि ने इंद्रावती के लड़के से पैसे की जानकारी कर व सिम चुराकर अपने दोस्त प्रशांत मिश्रा को दिया गया, जिसके द्वारा टोल फ्री नं0 पर काल करके अयोध्या प्रसाद (मृतक) के नाम से ATM जारी करा लिया गया|


जब उक्त ATM पंजाब नेशनल बैंक शाखा हर्रैया में डिलेवरी हेतु आया तो बैंक से काल आने प्रशांत मिश्रा बैंक से रजिस्टर्ड मो0नं0/खाते से लिंक नं0 पर जो प्रशांत मिश्रा के पास ही था, काल आने पर प्रंशात मिश्रा द्वारा बैंक मे जाकर मृतक अयोध्या प्रसाद का कूटरचित फर्जी हस्ताक्षर बना कर ATM प्राप्त कर लिया गया| ATM मशीन के कई कई तिथियों में 05 लाख 40 हजार रूपया निकालकर प्रशान्त मिश्रा पुत्र वृहस्पति मिश्रा व हरेन्द्र मणि पुत्र नन्दलाल शर्मा द्वारा आपस मे बाट लिया गया था ।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन