Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: 25 सालों से फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी कर रहा था प्रधानाध्यापक, पुलिस ने धर दबोचा

  • by: news desk
  • 06 July, 2021
बस्ती:  25 सालों से फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी कर रहा था प्रधानाध्यापक, पुलिस ने धर दबोचा

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में फर्जी अभिलेख लगाकर 25 सालों से नौकरी कर रहे शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है| थाना छावनी पुलिस द्वारा धोखाधड़ी व कूट रचित दस्तावेज तैयार कर नाम बदल कर वर्ष 1994 से सहायक अध्यापक/प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्त होकर कार्य करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार| 





छावनी पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी व कूट रचित दस्तावेज तैयार कर नाम बदल कर फर्जी नाम से सरकारी प्राइमरी स्कूल मे प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्त होकर कार्य करने वाले अभियुक्त (बदला हुआ नाम) उमेश राय पुत्र पारसनाथ राय निवासी ग्राम माधोपुर थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर (साही बीम) फुलेना सिंह पुत्र स्वा0 भैयाराम सिंह निवासी ग्राम बारीडीहा थाना महला जनपद सांतकबीर नगर उन 54 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।




पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि ,''थाना छावनी पर पंजीकृत विवेचना से ज्ञात हुआ कि मकदमे मे नामजद अभियक्त उमेश राय पुत्र पारसनाथ राय (निवासी ग्राम माधोपर थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर) के द्वारा वर्ष 1994 से फर्जी व कूट रचित दस्तावेज तैयार करके अपना असली नाम फलैना सिंह पत्र स्व0 भैयाराम सिंह निवासी ग्राम बारीडीहा थाना महली जनपद संतकबीर नगर उमेश राय उपरोक्त के नाम से प्राथमिक विद्यालय अतरौरा झाम मे प्रधानाध्यपक के पद पर नियुक्त होकर कार्य कर रहा था। 




विवेचना मे अथक प्रयास से थाना छावनी पलिस द्वारा अभियक्त उपरोक्त के द्वारा किये गये कूट रचना का खुलासा करते हुए धारा 467, 468, 471, IPC की बढोत्तरी कर अभियुक्त की तलाश की गयी, थाना छावनी पुलिस द्वारा आज दिनाक 06.07.2021 को ग्राम बारीडीहा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।




गिरफ्तार प्रधानाध्यापक का विवरण - फलैना सिंह (उम्र 54 वर्ष)  पुत्र स्व0 भैयाराम सिंह निवासी ग्राम बारीडीहा थाना महूली जनपद संतकबीर नगर|










आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन