Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती आशिक मिजाज दारोगा प्रकरण: पीड़िता की तहरीर पर पुलिसकर्मी, लेखपाल, कानूनगो सहित 14 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

  • by: news desk
  • 21 March, 2021
बस्ती आशिक मिजाज दारोगा प्रकरण: पीड़िता की तहरीर पर पुलिसकर्मी, लेखपाल, कानूनगो सहित 14 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बस्ती: बहुचर्चित पोखरभिटवा मामला: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आशिक मिजाज दारोगा प्रकरण में 14 लोगो पर दर्ज हुआ मुकदमा| पीड़िता की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा। धारा 323, 324, 211, 342, 504, 506, 354, क, 354 ख, 354 ग, 354 घ, 452, 120 B, 65 के तहत दर्ज हुआ मुकदमा। 12 पुलिस कर्मी, लेखपाल, कानूनगो सहित 14 पर दर्ज हुआ मुकदमा।




सब इंस्पेक्टर दीपक सिंह, सब इंस्पेक्टर ,राजन सिंह सब इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह, आरक्षी संजय कुमार महिला आरक्षित दीक्षा यादव ,महिला आरक्षण नीलम पर मुकदमा दर्ज।



तात्कालिक महिला थाना प्रभारी निरीक्षक शीला यादव, तत्कालीन कोतवाल निरीक्षक रामपाल यादव आरक्षी आलोक कुमार, आरक्षी पवन कुमार कुशवाहा पर दर्ज हुआ मुकदमा। आरक्षी अवधेश वर्मा ,दो से तीन पुलिसकर्मी नाम पता अज्ञात  है| हल्का लेखपाल शालिनी सिंह, कानूनगो सतीश पर दर्ज हुआ मुकदमा। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की|




बता दें,''आशिक मिजाज दरोगा की हरकतों पर लगाम न लगाने और युवती की शिकायतों की अनदेखी करने पर एसपी हेमराज मीणा को हटा दिया गया है। तीन दिनों से सुर्खियों में रहे आशिक मिजाज दरोगा प्रकरण में शनिवार सुबह अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार की अगुवाई में उच्चस्तरीय जांच टीम पीड़िता के गांव पहुंची। कुछ ही देर बाद एसपी को हटा दिया गया।


उन्हें डीजीपी आफिस अटैच किया गया है। उनके स्थान पर हाल ही में सोनभद्र से हटाए गए एसपी आशीष श्रीवास्तव को नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। वहीं, शहर क्षेत्र के कोतवाल रामपाल यादव और आरोपित दरोगा दीपक सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है। पीड़िता ने कहा कि अब उसे न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।


एडीजी अखिल कुमार के साथ कमिश्नर अनिल कुमार सागर, आईजी एके राय, डीएम सौम्या अग्रवाल तथा एसपी संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ सुबह दस बजे पीड़िता के गांव पहुंचे। पीड़िता के साथ सभी पक्षों का बयान दर्ज किया गया। शनिवार को एडीजी ने बताया था कि पीड़िता, विपक्षी, गांव के लोगों व मौके पर मौजूद सभी सरकारी कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए हैं। अभी हेड क्वार्टर में कुछ लोगों के बयान लिए जाने शेष हैं।



ये है पूरा मामला...
जानकारी के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान बिना मास्क लगाई एक लड़की को कोतवाली क्षेत्र की चौकी सोनूपार के इंचार्ज दीपक सिंह ने रोका और चालान न करने के एवज में उसका मोबाइल नंबर मांगा। लड़की ने आनाकानी की तो रौब दिखाकर नंबर ले लिया।




इसके बाद दरोगा युवती को अश्लील मैसेज भेजने लगा। विरोध करने में उसने फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसी बीच, युवती के गांव में चकरोड के लिए विवाद हो गया। इस मामले में ग्रामीणों ने दरोगा को बंधक बना लिया था। ग्रामीणों के साथ ही युवती के परिवार वालों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया।



युवती ने अश्लील मैसेज प्रकरण की जानकारी देते हुए दरोगा द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसाने की शिकायत की। जांच में लगाए गए आरोपों को गलत बताया गया। हालांकि दरोगा को बैड इंट्री देकर कुशीनगर एयरपोर्ट पर तैनात कर दिया गया। दरोगा के भाई का भी बस्ती से तबादला हो गया।इसके बाद युवती ने एक-एक कर परिवार पर चार फर्जी मुकदमे दर्ज करने की शिकायत की। सुनवाई नहीं होने पर वह सीएम और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष से मिली। मुख्यमंत्री और महिला आयोग के आदेश पर प्रमुख सचिव गृह ने मामले की जांच का निर्देश दिया था।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन