Time:
Login Register

बस्ती: प्रधान और सचिव की मिली भगत से हुआ करोड़ का लूटखसोट, डीएम के आदेश के बाद भी नही हुई जांच

By tvlnews September 1, 2020
बस्ती: प्रधान और सचिव की मिली भगत से हुआ करोड़ का लूटखसोट, डीएम के आदेश के बाद भी नही हुई जांच

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में डीएम के आदेश के बाद भी नही हुई ग्राम प्रधान की जांच। पिपरा खास ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ डीएम ने जांच का दिया था आदेश।डीएम ने संबंधित अधिकारियों को दिया था 26 जून 2020 को जांच कर 15 दिन आंख्या देने का निर्देश।




बस्ती जिले के बहादुरपुर ब्लाक के पिपरा खास के अजीत सिंह ने की थी प्रधान और सचिव के द्वारा किये गए भ्रष्टाचार की शिकायत। RTI  के तहत पता चला था प्रधान और सचिव की मिली भगत से हुआ करोड़ का लूटखसोट।




शिकायतकर्ता अजीत सिंह ने कहा कि,'' डीएम के आदेश के बाद भी कोई टीम भौतिक सत्यापन करने नही पहुँची







रिपोर्ट-विवेक गुप्ता

You May Also Like