दुबौलिया/बस्ती: बस्ती जिले के दुबौलिया विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय डिंगरापुर में तैनात शिक्षिका रेनू वर्मा का पीएचडी शोध निदेशक डॉ समरेन्द्र बहादुर सिंह कामता प्रसाद साकेत पीजी कॉलेज अयोध्या के देखरेख में पूरा हुआ है। पीएचडी पूरा होने पर लोगों ने बधाई दी है।
कप्तानगंज के बढ़ाया गांव के राधेश्याम चौधरी की बेटी रेनू वर्मा ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट इन्दिरा गांधी इंटर कॉलेज कप्तानगंज से किया। इसके बाद स्नातक आचार्य नरेन्द्र देव किसान पीजी कॉलेज बभनान एवं परास्नातक राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजावाद से किया। बीएड चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय पदमापुर पाण्डव नगर से किया। नेट जेआरएफ यूजीसी 2017 में उत्तीर्ण किया।
इसके बाद मध्य प्रदेश में प्रवक्ता राजनीति शास्त्र की बन गई। रेनू वर्मा ने बताया तैयारी जारी रखी टीईटी एवं सुपर टेट पास कर सरकारी विद्यालय की शिशिका बन गई। वर्तमान में दुबौलिया विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय डिंगरापुर में तैनात है। रेनू वर्मा का विवाह भुवनपुर के अवनीश वर्मा के साथ हुआ है।
रेनू वर्मा की पीएचडी पूरा होने के बाद पति अवनीश वर्मा ने कहा कि मेरी पत्नी रेनू वर्मा सरकारी विद्यालय में नौकरी मिलने के बाद भी तैयारी करने में जुटी रही। पीएचडी की पूरा होने के बाद ससुर राम सूरत चौधरी लेखपाल ने कहा बहू ने सपनों को साकार किया है। जिससे परिवार में काफी खुशी है।
रिपोर्ट- शिव कुमार चौधरी