Time:
Login Register

बस्ती : कांग्रेस ने जारी की जिपं सदस्य के 34 उम्मीदवारों की सूची, जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने प्रत्याशियों को दी शुभकामनाएं

By tvlnews April 16, 2021
बस्ती : कांग्रेस ने जारी की जिपं सदस्य के 34 उम्मीदवारों की सूची, जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने प्रत्याशियों को दी शुभकामनाएं

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कांग्रेस ने शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य की 34 सीटों पर समर्थित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बताया कि प्रदेश अजय कुमार लल्लू से विचार-विमर्श के बाद उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। बस्ती कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने जिले के कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी।




रुधौली प्रथम से बसंत कुमार निषाद, द्वितीय से नवीन कन्नौजिया, तृतीय से सुभाष चंद्र गुप्ता, रामनगर प्रथम से शीतल, सल्टौवा गोपालपुर प्रथम से संजय कुमार शर्मा, द्वितीय से साजिद अली शेख व चतुर्थ से हरिओम त्रिपाठी, गौर प्रथम से कांति पांडेय, द्वितीय से ताहिरा खातून व चतुर्थ से संगीता सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।



परशुरामपुर प्रथम से सुशीला शुक्ला, विक्रमजोत द्वितीय से प्रभा, तृतीय से शिव गणेश, हर्रैया प्रथम से ज्ञानमती तिवारी, द्वितीय से संजू देवी व तृतीय से संतराम वर्मा, दुबौलिया प्रथम से राधा देवी व द्वितीय से पुष्पा देवी, कप्तानगंज प्रथम से रामकृष्ण यादव व द्वितीय से शालिनी तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है।|



 बहादुरपुर प्रथम से शिव कुमार, द्वितीय से राघवेंद्र धर द्विवेदी व तृतीय से अनिल कुमार भारती, कुदरहा प्रथम से अनीता यादव, द्वितीय से सौरभ वर्मा उर्फ अरुण चौधरी, तृतीय से जितेंद्र कुमार गौतम, बनकटी प्रथम से अयोध्या प्रसाद, द्वितीय से लालजीत पहलवान, बस्ती सदर प्रथम से सुनीता, तृतीय से रीना देवी, चतुर्थ से शिवसागर यादव, सांऊघाट प्रथम से अबरुनिशा, द्वितीय से शर्मिला व तृतीय से डॉ. विपिन कुमार वर्मा को समर्थित उम्मीदवार घोषित किया गया है।





Image



2


Image





You May Also Like