Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती में बदमाशों का पीछा करते समय पुलिस की गाड़ी सफारी से टकराई, जमकर हुई नोकझोंक: क्या पुलिस ने टक्कर के बाद कार सवारों पर कार्यवाही करने के लिए खुद ही अपनी जीप तोड़ी? CO ने कही ये बात

  • by: news desk
  • 27 August, 2022
बस्ती में बदमाशों का पीछा करते समय पुलिस की गाड़ी सफारी से टकराई, जमकर हुई नोकझोंक: क्या पुलिस ने टक्कर के बाद कार सवारों पर कार्यवाही करने के लिए खुद ही अपनी जीप तोड़ी? CO ने कही ये बात

बस्ती: बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र में बदमाशों का पीछा करने के दौरान हरैया -बभनान रोड पर पुलिस की गाड़ी सफारी से टक्कर से हो गई|टक्कर के बाद सफारी सवार और पुलिस के बीच जमकर नोक झोंक हुई|  हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है| जबकि इस टक्कर से बदमाश भाग निकले| 



पैकोलिया थाना पुलिस बदमाशों की गाड़ी को रोकने का प्रयास कर रहे थे| इसी दौरान हरैया -बभनान रोड पर एक अन्य सफारी गाड़ी से पुलिस की गाड़ी की टक्कर हो गई| जिससे बदमाश चकमा देकर भागने में  कामयाब हुए| इस घटना एक वीडियो सामने आया है| जिसमें वह अपनी ही गाड़ी पर पैरों और हथौड़े से प्रहार करते दिखाई दे रही है। 



बताया जा रहा है, टक्कर के बाद पुलिस ने सफारी सवार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है| बताया जा रहा है,पैकोलिया थाने की पुलिस ने खुद ही गाड़ी को तोड़ा है| कार वाले पर झूठी कार्यवाही करने के लिए पुलिस ने खुद ही गाड़ी को तोड़ा|  बताया जा रहा है, टक्‍कर मारने के बाद कार चालक को ही दोषी बनाने और उस पर दबाव बनाने के चक्‍कर में अपनी गाड़ी पर पैरों और हथौड़े से प्रहार कर रही है।



कार चालक पुलिसवालों से यह कहते दिख रहा है कि उसे हाथ दिए होते और वह न रुकता तो उसकी गलती थी। उसकी गाड़ी में टक्‍कर मारने के बाद पुलिस वाले उल्‍टा कार चालक पर ही दबाव बनाते दिखाई दे रहे है। कार चालक यह कहते दिखाई दे रहा है कि वह कहीं भाग नहीं रहा है।



हालांकि हर्रैया सीओ ने पकोलिया पुलिस द्वारा खुद ही अपनी जीप तोड़ने की खबर को खुद भ्रामक और झूठा करार दिया|  सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्‍याय का कहना है कि पैकोलिया थाने की पुलिस को मोबाइल पर कुछ बदमाशों के बारे में सूचना मिली, जिसका पीछा करने के दौरान उनकी गाड़ी एक दूसरी गाड़ी से टकरा गई।



हर्रैया सीओ ने बताया,''वाहन सवार बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस की गाड़ी एक अन्य गाड़ी से टक्कर हो गई| जिससे पुलिस की जीप का मेडगार्ड टेढ़ा हो गया था,  उसे ठीक करने के लिए पुलिसकर्मी ने अपने पैरों से ठोकर मार रहे थे| आसपास कोई गैराज न होने के कारण पुलिसकर्मी अपने पैरों से प्रहार कर और बगल की दुकान से हथौड़ा लाकर उसे सीधा कर थाने लेकर गए। पुलिस द्वारा खुद ही गाड़ी तोड़ने की खबर झूठा है|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन