Time:
Login Register

बस्ती में ऑक्सीजन की किल्लत: कोरोना मरीजों को नहीं मिल पा रहा ऑक्सीजन, DM ने कहा -आ रहा है Oxygen

By tvlnews April 20, 2021
बस्ती में ऑक्सीजन की किल्लत: कोरोना मरीजों को नहीं मिल पा रहा ऑक्सीजन,  DM ने कहा -आ रहा है Oxygen

बस्ती:  उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कोरोना वायरस के लगातार मामले सामने आ रहे हैं| इस बीच बस्ती जिले के हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी की खबरे सामने आ रही है| बस्ती जिले के कैली हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी। कई कोरोना मरीजों को नहीं मिल पा रहा ऑक्सीजन । करीब 2 घंटे प्रभावित था ऑक्सीजन पाइप लाइन।




आक्सीजन पाइप लाइन में खराबी के कारण नहीं हो पा रहा था ऑक्सीजन सप्लाई। अभी भी काफी ऐसे मरीज हैं जिनको नहीं मिल पा रहा है आक्सीजन। 



बस्ती जिले के महर्षि वशिष्ठ चिकित्सा महाविद्यालय में भी ऑक्सीजन की कमी। अगर आक्सीजन की इसी तरह कमी हुई थी कई मरीजो की हो सकती है मौत।



डीएम सौम्या अग्रवाल ने कहा ऑक्सीजन आ रहा है।डीएम सौम्या अग्रवाल ने कहा,''नही होने पाएगी आक्सीजन की कमी| उधर, भाजपा नेता अनूप खरे, आदित्य श्रीवास्तव ने कैली हॉस्पिटल  पहुँचकर लिया स्थिति का जायजा। नेताओं से कोरोना मरीजो ने बताया कि आक्सीजन नही मिल पा रहा हमे।



रिपोर्ट-विवेक गुप्ता



You May Also Like