Time:
Login Register

बस्ती: मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों के जान पर मंडरा रहा है मौत, सिर्फ VIP लोगों के मरीजों को अलग से दिया जा रहा आक्सीजन सिलेंडर

By tvlnews April 24, 2021 0 Views
बस्ती:  मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों के जान पर मंडरा रहा है मौत, सिर्फ VIP लोगों के मरीजों को अलग से दिया जा रहा आक्सीजन सिलेंडर

बस्ती:  बस्ती जिले के कैली स्थित मेडिकल कालेज में आक्सीजन की कमी की वजह से आक्सीजन लेवल हो रहा कम। ऑक्सीजन लेवल रात्रि में ज्यादा हो जा रहा कम।



आक्सीजन लेवल रात्री में कम होने से मरीजो के परिजनों में मचा हाहाकर। मेडिकल कालेज के प्राचार्य के ढीले रवैये के कारण मरीजो के जान पर मंडरा रहा है मौत का ।




सिर्फ VVIP लोगो के मरीजो को अलग से दिया जा रहा आक्सीजन सिलेंडर। सिर्फ VVIP लोगो मरीजो को अलग से तेजी से ऑक्सीजन खिंचने की लगाई गयी है मशीन।



डीएम द्वारा आक्सीजन के लिए लगाए के मजिस्ट्रेटों को मेडिकल कालेज के प्राचार्य इधर इधर की पट्टी पड़ा कर देते रहे है झूठी जानकारी।

रात्रि में आक्सीजन की गति कर दी जाती है धीमी।



रिपोर्ट-विवेक गुप्ता

Share:

You May Also Like