बस्ती: कृष्णा मिशन हॉस्पिटल में बची एक घंटे की ऑक्सीजन, दर्जनों कोरोना मरीजो की जान दांव पर, तीमारदारों में भय व्याप्त
By tvlnews
April 23, 2021
0 Views

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कोरोना बेकाबू हो गया हैं।बस्ती जिले में Coronavirus अब कहर बरपा रहा है| इस बीच बस्ती जिले के कृष्णा मिशन हॉस्पिटल में दर्जनो कोरोना मरीजो की जान दाव पर। कृष्णा मिशन हॉस्पिटल में मौजूद है करीब 6 ऑक्सीजन सिलेंडर।
करीब 1 घंटे ही चलेगा ऑक्सीजन का सिलेण्डर । ऑक्सीजन खत्म होते ही जा सकती है मरीजो की जान। हॉस्पिटल में भर्ती मरीज के परिजनों ने फ़ोन कर बताया कि कुछ ही देर में आक्सीजन हो जाएगा खत्म।
आक्सीजन खत्म हो जाने का मरीज के परिजनों में व्याप्त है भय। कृष्णा मिशन हॉस्पिटल के बसंत चौधरी ने बताया अभी मौजूद है 5 बोतल ऑक्सीजन। बसंत चौधरी ने यह भी कहा कि आधा घंटे से 45 मिनट में और आ जायेगा ऑक्सीजन सिलेंडर।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
