सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधों की संख्या नही उनकी सुरक्षा को महत्व दिया जा रहा है: मयंक श्रीवास्तव
 
            
            बस्ती : मिडटाउन की ओर से पौधरोपण का अभियान चलाया जा रहा है इसी श्रंखला में रविवार को रेलवे सुरक्षा बल के साथ मिलकर रेलवे परिसर में पौधरोपण किया गया रोटरी अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव ने कहा कि इस वर्ष चलाये जा रहे सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधों की संख्या नही उनकी सुरक्षा को महत्व दिया जा रहा है|
मसलन पौधे वहीं लगाये जा रहे हैं जहां उनकी पूरी सुरक्षा हो और पौधे वृक्ष का रूप लें रोटरी अध्यक्ष ने कहा पौधरोपण से पहले इनकी सुरक्षा के लिये लीडरशिप और ओनरशिप तय होनी चाहिये। ऐसे पौधे ही वृक्ष का रूप ले पाते हैं जहां यह पहले से तय रहता है। प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र यादव ने कहा परिसर में लगाये गये पौधों की समुचित देखभाल होगी, इसे लोग वृक्ष बनते देख पायेंगे।
उन्होने रोटरी के अभियान की सराहना की और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया रोटरी ने इस वर्ष पौधरोपण अभियान की शुरूआत आईजी कैम्पस से की थी, आईजी अनिल कुमार राय ने भी पौधरोपण किया था, इसके बाद वाल्टरगंज स्थित देशराज नारंग इ.का. में पौधरोपण किया गया था। अभी और भी कई स्थान चिन्हित किये गये जहां समाज के विशिष्टजनों के साथ मिलकर पौधरोपण किया जाना है।
रोटेरियन रामविनय पाण्डेय, देवेन्द्र श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, पुनीत पाण्डेय, दिलीप कुमार, संजय पाल, कमलेश कुमार चौबे, मो. इजहार, कृष्णमोहन पाठक, मृत्युजय कुमार सिंह, श्रीमती रीता राय, रंजन सिंह, आंनद यादव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा
रिपोर्ट- सोमनाथ सोनकर
You May Also Like
 
                        Med Spa Digital Marketing Agency | #1 SEO Expert
 
                        Buy Facebook Page Followers - Social Market Booster
 
                        Buy Telegram Channel Subscribers: Buy Telegram Indian Subscribers
 
                        Basti: राम जानकी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा: स्कूली बच्चों समेत 15 घायल, 1 बच्चा गंभीर
 
                        बस्ती: रामजानकी मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोग घायल, एक रेफर
 
                        