Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: सभी गौशालाओं के पास विकसित होगा नेपियर घास चारागाह, DM का सभी BDOs को निर्देश

  • by: news desk
  • 07 February, 2023
बस्ती:  सभी गौशालाओं के पास विकसित होगा नेपियर घास चारागाह, DM का सभी BDOs को निर्देश

बस्ती: बस्ती जिले के सभी विकास खंडों में गौशालाओं के पास नेपियर घास चारागाह विकसित किया जाएगा। जिससे पशुओं को हरा चारा मिल सके|जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज मंगलवार को सभी खंड विकास अधिकारियों को गौशाला के पास नेपियर घास चारागाह विकसित करने का निर्देश दिया है। 


कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि चारागाह, खलिहान या अन्य ग्रामसभा की भूमि पर अवैध कब्जा हटवाने के लिए दूसरे और चौथे शनिवार को आयोजित होने वाले थाना दिवस में जाएं तथा मौके पर टीम ले जाकर भूमि खाली कराएं। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने वाले पंचायत सहायकों एवं ग्राम प्रधान को सम्मानित किया जाएगा। जल संरक्षण के लिए कनेथू बुजुर्ग में कार्य चल रहा है, इसी प्रकार पचवस एवं चंदोताल में भी कार्य कराया जाएगा।


जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि प्राइमरी स्कूल अथवा सरकारी भवन से इतर संचालित हो रहे 313 आंगनबाड़ी केंद्र भवनों का बाउंड्रीवॉल बनाने का स्टीमेट तैयार करें। केंद्र में पंजीकृत बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। उन्होंने बस्ती सदर में 10 गौशाला विकसित करने का निर्देश दिया है। वर्तमान में 5 गौशाला संचालित हो रही हैं। बस्ती में सभी 20 स्कूलों की बाउंड्रीवॉल तैयार हो गई है। अवशेष 7 विद्यालयों में बाउंड्रीवाल बनवाने का स्टीमेट तैयार किया जा रहा है। बनकटी में 32 में 29 बाउंड्रीवाल पूरी हो गई है।

उन्होंने निर्देश दिया कि 151 ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान विकसित करने के लिए स्थल चिन्हित किया गया था। इस कार्य में तेजी लाएं तथा मनरेगा एवं ग्राम निधि से खेल के मैदान तैयार कराएं। अभी तक मात्र दो खेल के मैदान तैयार हो पाए हैं जबकि मनरेगा से 35 खेल के मैदान तैयार करने का लक्ष्य है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि खेल के मैदानों पर माह में दो बार खेल प्रतियोगिता अवश्य आयोजित की जाय।



उन्होंने निर्देश दिया कि हर्रैया में मशरूम उत्पादन के लिए महिलाओं का स्वयं सहायता समूह गठित किया जाए तथा उन्हें कार्यस्थल के रुप में बड़े हाल बनाकर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने प्रेरणा रोजगार प्रशिक्षण केंद्र विकसित करने का निर्देश दिया है, जहां फूलों की खेती, मशरूम उत्पादन, रेशम का कोया, हाईटेक नर्सरी, एवं अन्य उत्पाद तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जाए।



जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि बाउंड्रीवाल बनने के बाद जिन स्कूलों में पर्याप्त जगह है, वहां पर खेल का मैदान तथा पोषण वाटिका विकसित की जाए। पोषण वाटिका में मिड डे मील में उपयोगी आम, आंवला, नींबू, सहजन, अमरूद एवं अन्य फलदार वृक्ष लगाए जाएं, किचन शेड तैयार किया जाए तथा खेल के मैदान में बैडमिंटन, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी एवं कुश्ती के लिए स्थल तैयार किया जाए।



समीक्षा में उन्होंने पाया कि सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, बाउंड्रीवाल तथा अन्य निर्माण कार्यों में विक्रमजोत तथा रुधौली में सर्वाधिक खराब स्थिति है। उन्होंने इन ब्लॉक के नोडल अधिकारियों को विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। विक्रमजोत में फरेंदा, सुकरौली पांडे, बस्थानवा सहित पांच गांव के पंचायत सचिव ने स्टीमेट से अधिक धन आहरित किया है। वर्तमान में पंचायत सचिव निलंबित चल रहे हैं। 



रुधौली ब्लाक के चंद्रभानपुर, पिपरपाती, बांसखोर कला, पचारी कला, कुड़िया बाजार, बारीजोत आदि गांव में स्टीमेट से अधिक धन निकालने की शिकायत प्राप्त हुई है। जिलाधिकारी ने इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिया कि बारीजोत में ग्राम पंचायत सचिव से रू0 11 लाख की रिकवरी होने जैसे गंभीर मामले में सचिव को तत्काल निलंबित करें। कुड़िया बाजार में भी रू0 3 लाख के गबन की शिकायत प्राप्त हुई है। इस मामले में सचिव के विरुद्ध एफ.आई.आर. कराने तथा धन रिकवर करने का आदेश दिया है।


दुबौलिया ब्लाक में मसहा ग्राम पंचायत में पूर्व प्रधान ने निजी भूमि पर पंचायत भवन बनवाने के लिए नीव खुदाई कराई, जिस पर रू 1.06 लाख व्यय हो गया। बाद में भूस्वामी द्वारा विरोध करने पर कार्य रोक दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि उक्त धनराशि की रिकवरी ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव से की जाए। उन्होंने वर्तमान प्रधान को निर्देश दिया कि दूसरी जगह भूमि चयनित करके निर्माण कार्य शुरू कराएं। रामनगर ब्लाक के माधवपुर ग्राम पंचायत में पूर्व प्रधान ने गड्ढा पटवा कर अपना मकान तथा सामुदायिक शौचालय बनवा लिया है। जिलाधिकारी ने गड्ढा अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया है।



जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि स्कूल भवन में यदि छत की मरम्मत की आवश्यकता है, तो पहले मरम्मत कराएं। स्कूल परिसर में बाल संसद के लिए स्थान चिन्हित करें तथा बच्चों को विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के लिए कार्यक्रम संचालित करें। सभी पंचायत भवन में इंटरनेट कनेक्शन के लिए बीएसएनएल को रुपया 23000 का शुल्क जमा करके शीघ्र कनेक्शन कराएं।


बैठक में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, एनआरएलएम रामदुलार, अधिशासी अभियंता सिंचाई राकेश कुमार गौतम, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत प्रजापति, सहायक निदेशक रेशम नितेश सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. राज मंगल चौधरी, कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी, खंड विकास अधिकारी गण, ग्राम प्रधान तथा ग्राम सचिव उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला समन्वयक राजा शेर सिंह ने किया।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन