Time:
Login Register

Basti News: शराब बनाने को ले जाई जा रही स्प्रिट पकड़ी, दो टैंकर स्प्रिट के साथ 3 दबोचे

By tvlnews August 28, 2021 1 Views
Basti News: शराब बनाने को ले जाई जा रही स्प्रिट पकड़ी, दो टैंकर स्प्रिट के साथ 3 दबोचे

बस्ती:  उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में ज़हरीली शराब बनने से पहले पकड़ी गई 65 हज़ार लीटर स्प्रीट.. 2 टैकंर और एक पिकअप में पकड़ी गई  स्प्रीट। स्प्रीट से बनाया जाता था जहरीली शराब। स्वाट टीम प्रभारी विकास यादव, SHO मुंडेरवा सत्येंद्र कुँवर की संयुक्त टीम ने 3 तस्करो को किया गिरफ्तार । स्प्रीट की अनुमानित कीमत है 65 लाख रुपये। स्प्रीट से बनाई जाती कई करोड़ रुपये की जहरीली शराब।



थाना मुंडेरवा पुलिस और स्वाट टीम ने 'आज शनिवार को NH-28 बस्ती- गोरखपुर मार्ग पर ग्राम नरियाँव के पास कच्ची शराब तैयार करने को ले जाई जा रहीं रेक्टीफाइड स्प्रिट के साथ गिरफ्तार किया गया


पुलिस ने तस्कर रंजीत मौर्या, समर प्रीत, मनोज कुमार को किया गिरफ्तार। बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना के NH28 के नरियाव गाँव के पास से पकड़ी गयी स्प्रीट। 



बस्ती पुलिस ने बताया,''आज शनिवार को ग्राम नरियाँव के पास NH-28 के किनारे गोरखपुर से बस्ती जाने वाली लेन से 03 अभियुक्तों को दो टैंकर स्प्रिट, एक पिकप, 12 गैलन स्प्रिट, 01 गैलन अपमिश्रित शराब (65,000 लीटर स्प्रिट) के साथ गिरफ्तार किया गया| जिसके सम्बन्ध में थाना मुंडेरवा  पर तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 177/2021 धारा 60, 62, 63 उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क/ आबकारी अधिनियम व धारा 420, 120B, 272 IPC पंजीकृत किया गया |




पूछताछ में अभियुक्त मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि फिरोज उर्फ शबलू नाम के व्यक्ति से हम लोगों में सारा स्प्रीट खरीदा है एवं गोरखपुर निवासी अवधेश ने फिरोज से हम लोगो का सम्पर्क कराया था और बताया कि सारे स्प्रीट फिरोज उर्फ शबलू को देना है। अभियुक्त रंजीत कुमार द्वारा बताया गया कि पकड़े गये 13 गैलेन स्प्रिट/शराब फिरोज उर्फ शबलू पुत्र जुबैर अहमद निवासी कस्बा महाराजगंज थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती का है जिसके साथ में मिलकर काम करता हूँ व हमारे अन्य दो साथी हैं जिनका नाम पता फिरोज ही बता सकता है।




पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र (IG) अनिल कुमार राय द्वारा मुंडेरवा पुलिस टीम व स्वाट टीम की संयुक्त टीम को सराहनीय कार्य के लिये रुपये 25,000/- के ईनाम से पुरस्कृत किया गया। स्प्रिट) के साथ गिरफ्तार किया गया|








Share:

You May Also Like