Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

'दहेज को समाप्त करें तथा बेटे -बेटी के बीच भेद-भाव करना बंद करें': मंत्री मोती सिंह ने की लोगों से अपील

  • by: news desk
  • 08 March, 2021
 'दहेज को समाप्त करें तथा बेटे -बेटी के बीच भेद-भाव करना बंद करें': मंत्री मोती सिंह ने की लोगों से अपील

बस्ती:  अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश के ग्राम्य विकास विभाग एंव समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह आज बस्ती पहुंचे| भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षागृह में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि शिक्षा के बल पर महिलाएं समाज में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सकती हैं। उन्होंने जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका तथा सीआरओ नीता यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि वर्तमान समय में जिले की कानून व्यवस्था, राजस्व प्राप्ति तथा विकास महिलाओं के हाथ में है। 




मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि समाज में बेटी और बहू के बीच का अन्तर खत्म करना होगा। सभी अभिभावक अपनी लड़कियों को शिक्षित करेंगे। उन्होंने सभागार में उपस्थित लोगों से अपील किया कि वे दहेज को समाप्त करें तथा बेटे और बेटी के बीच भेद-भाव करना बंद करें। उन्होंने कहा कि भेद-भाव मिटाने से तथा लड़कियों को शिक्षित करने से समाज में कानूनों की आवश्यकता नहीं रह जाएगी। उन्होंने आह्वान किया कि रक्षाबंधन व्यक्तिगत ना होकर सामाजिक त्योहार के रूप में मनाया जाय तथा घरेलू हिंसा कानून के अंतर्गत कार्यवाही को नॉन बेलेबल बनाया जाए। 




अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी मंत्री तथा विशिष्ट अतिथि विधायकगण ने दीप प्रज्वलित करके तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने प्रेक्षागृह में स्थापित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की शिक्षिका मानवी सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन