बस्ती 'मोहित यादव अपहरण कांड' में बड़ा खुलासा: दिनदहाड़े अपहरण....नग्न कर पीटा, फिर हत्या कर लाश को नदी में फेंका; शव की तलाश जारी....

बस्ती: बस्ती जनपद का बहुचर्चित 'दिनदहाड़े' मोहित यादव अपहरण कांड में बड़ा खुलासा हुआ हैं| अपहर्ताओं ने छात्र मोहित यादव को घटना के दिन ही मौत के घाट उतार दिया था। और फिर शव को नदी में फेंक दिया था| हालांकि अभी तक अपहृत छात्र मोहित यादव का शव बरामद नहीं हो सका है|फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर शव की तलाश के लिये एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है, जो नदी में अपह्त मोहित यादव के शव की तलाश कर रही है |
अपहृत छात्र मोहित यादव के घटना के पांचवें दिन यानी आज बुधवार को पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने मोहित यादव की हत्या कर दी है|बुधवार को पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी आदित्य विक्रम सिंह समेत 3 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया| इससे पहले, 14 जुलाई 2024 को 4 आरोपियों (मोनू, अमन, करण और सादिक) की गिरफ्तारी की गयी थी। इस मामले में बुधवार को गिरफ्तार अभियुक्तों में बस्ती निवासी आदित्य विक्रम सिंह, प्रेरित पाल उर्फ गोरख और अनुद्राक्ष पाण्डेय सिद्धार्थनगर का रहने वाला हैं।
मोहित यादव अपहरण कांड में पुलिस ने बुधवार को आदित्य विक्रम सिंह (23 वर्ष) पुत्र नरेन्द्र सिंह - निवासी चंगेरवा बाबु थाना लालंगज जनपद बस्ती (गिरफ्तारी स्थान-जिगना चौराहा) |
2- प्रेरित पाल उर्फ गोरख पुत्र विरेन्द बहादुर पाल - निवासी भरवलिया थाना लालगंज जनपद बस्ती (गिरफ्तारी स्थान-जिगना चौराहा) |
3- अनुद्राक्ष पांण्डेय पुत्र सम्पूर्णा पाण्डेय- निवासी डोमसरा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर उ0प्र0 (गिरफ्तारी स्थान- ब्लॉक रोड के सामने रौता रोड पर थाना कोतवाली) |
दरअसल, पूरा मामला सदर कोतवाली के पेकौरा दत्तूराय का है| 12 जुलाई (शुक्रवार ) को दिन में करीब 12 बजे मोहित यादव का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था| मोहित यादव पुत्र मुकेश यादव लालगंज थाना क्षेत्र के सुकरौली का निवासी है, जो बस्ती सदर कोतवाली के पिकौरा दत्तुराई मोहल्ले के रहने वाले अविनाश सिंह के मकान में किराये पर रहकर पढ़ाई करता था। शुक्रवार को एक दर्जन बदमाशों ने धावा बोलकर पहले उसकी पिटाई की, फिर युवक को बाइक पर बैठाकर फरार हो गये| जहां बाद में नग्न कर पीटा और फिर शव को नदी में फेंक दिया
अपहृत मोहित को बरामद करने के लिए 14 जुलाई से समाजवादी पार्टी के सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव , कप्तानगंज विधायक कविंद्र चौधरी, रुधौली विधायक राजेंद्र चौधरी एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं मोहित के परिजनों के साथ धरने पर बैठे है|
अपहृत छात्र मोहित यादव के हत्या की हत्या पर समाजवादी पार्टी बस्ती के जिलाध्यक्ष एवं विधायक महेन्द्र नाथ यादव ने कहा,''आखिर अपराध हो ही गया.....''
महेन्द्र नाथ यादव ने कहा,''जब कहीं का भी प्रशासन निरंकुश हो जाता है तो उसका खामियाजा सभी को भोगना पड़ता है चाहे वह पक्ष का हो, चाहे वह विपक्ष का या चाहे वह किसी भी जाति/ धर्म का हो। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हमारे बस्ती जिले में मिल रहा है। जिसप्रकार बस्ती पुलिस प्रशासन के गैरजिम्मेदाराना हरकत की वजह से, वर्तमान घटना के संदर्भ में दोनों तरफ- एक मोहित का जीवन और दूसरा आरोपी नामित हुए बच्चों का भविष्य जो कि आप अपराधी की श्रेणी में आ चुकी है, के परिवार का जीवन बर्बाद हो गया है। अगर बस्ती जिले की पुलिस सही समय पर इस प्रकरण पर हस्तक्षेप करती तो आज मोहित अपने घर और अपराधी हुए बच्चों का भविष्य बचाया जा सकता था। अतः मैं सभी बस्तीवासियों से अनुरोध करूँगा कि प्रशासन की निरंकुशता पर जरूर विचार करें।
You May Also Like

R.P.S स्कूल में चुनावी पाठशाला: बच्चों ने मतदान के महत्व को समझा

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के टीज़र में रोहित सराफ ने दिया एक बड़ा सरप्राइज!

दुनिया की सबसे ऊंची इको-फ्रेंडली गणपति प्रतिमा "बूमरैंग का राजा” का भव्य अनावरण

राष्ट्रीय खेल दिवस पर दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बस्ती में खेलकूद कार्यक्रमों का भव्य आयोजन

दबंग चरवाहे ने सैकड़ों मवेशियों से बर्बाद की गरीब किसान की फसल, पुलिस पर भी लगा निष्क्रियता का आरोप
