बस्ती: रामदास उदय प्रताप औद्योगिक इंटर कॉलेज भटपुरवा चिलमा बाजार में जनपद स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन कप्तानगंज विधायक कवीन्द्र चौधरी अतुल ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर तथा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर शुभारम्भ किया। उद्घाटन मैंच भटपुरवा इंटर कॉलेज एवं गौसपुर इंटर कॉलेज के बीच 15 सेट के बीच रोचक मुकाबला हुआ। भटपुरवा ने जीत दर्ज किया।
सीनियर बालक वर्ग में औद्योगिक विकास इंटर कॉलेज बिहरा बाजार प्रथम, इंटर कॉलेज भानपुर द्वितीय इंटर कॉलेज भटपुरवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में इंटर कॉलेज ओडवारा प्रथम, कृषक इंटर कॉलेज गौर द्वितीय, झिनकू लाल इंटर कॉलेज कलवारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालक वर्ग में बेसिक शिक्षा विभाग की टीम प्रथम इंटर कॉलेज भटपुरवा द्वितीय, सीनियर बालिका वर्ग में भटपुरवा की टीम विजेता जूनियर बालिका वर्ग में भटपुरवा की टीम विजेता सब जूनियर बालिका वर्ग में बेसिक शिक्षा विभाग की टीम प्रथम, इंटर कॉलेज भटपुरवा की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में अजय कुमार वर्मा, माता प्रसाद त्रिपाठी, रमेश चंद्र,विवेक श्रीवास्तव, अरुण कुमार, अमित यादव, जगन्नाथ यादव, छोटेलाल, मनोज राय, अंकित सिंह, भूपेश सिंह ने वॉलीबॉल का संचालन किया।
प्रतियोगिता को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक कवीन्द्र चौधरी अतुल ने कहा कि बॉलीवाल प्रतियोगिकता को खेल भावना से खेलना चाहिए। हार जीत नहीं खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को दिखाकर मण्डल एवं प्रदेश स्तर लेकर देश में नाम रोशन करना चाहिए। खिलाड़ियों को मेडल मिलने से जिले का नाम रोशन होता है।
इसके पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य विद्याधर वर्मा ने विधायक एवं अतिथियों का माला पहनाकर एवं बैंच लगाकर स्वागत किया। प्रतियोगिता में 15 विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में बच्चों ने दम दिखाया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विद्याधर वर्मा ने झिनकू लाल त्रिवेणी राम चौधरी इंटर कॉलेज कलवारी के प्रधानाचार्य आज्ञाराम चौधरी, जवाहर लाल नेहरू किसान इंटर कॉलेज गौसपुर के प्रधानाचार्य डॉ दिनेश चंद्र वर्मा, विवेकानंद इंटर कॉलेज दुबौलिया बाजार के प्रधानाचार्य डॉ हरेंद्र प्रताप सिंह, राम आसरे चौधरी किसान इंटर कॉलेज तिघरा के प्रधानाचार्य राम नरायन चौधरी,बिहरा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को शाल से सम्मानित किया। इस दौरान शिव पूजन चौधरी, राम सूरत चौधरी, राजू चौधरी, सुरेश चौधरी श्लोक ट्रेडर्स नन्दनगर, जय प्रकाश चौधरी, वंश बहादुर यादव,विद्यालय के व्यायाम शिक्षक आदित्य प्रताप सिंह, राम मूरत वर्मा, दिनेश, कृष्णदेव, राकेश कुमार, आलोक सहित लोग मौजूद रहे|
रिपोर्ट- शिव कुमार चौधरी