Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Basti News: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल, चोरी के मामले में था वांटेड

  • by: news desk
  • 07 July, 2021
Basti News:  पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल,  चोरी के मामले में था वांटेड

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक ही दिन में हुए दो मुठभेड़ । बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र में हुआ मुठभेड़। SHO हरैया बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी, एंटी नारकोटिक टीम प्रभारी योगेश कुमार सिंह की संयुक्त टीम से हुई बदमाशों की मुठभेड़।



हर्रैया थाना क्षेत्र के चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना की बुधवार को भोर में हर्रैया पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टीम से मुठभेड़ हो गई।  मुठभेड़ में बदमाश विकास यादव हुआ घायल । बदमाश विकास यादव के पैर में लगी गोली । घायल हालत में जिला चिकित्सालय में कराया गया भर्ती । पुलिस ने बदमाश के पास से अवैध असलहा भी किया बरामद ।



चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहा था बदमाश विकास यादव । बदमाश विकास यादव के ऊपर पहले से भी दर्ज हैं अन्य मुकदमे| मुठभेड़ में एंटी नारकोटिक टीम के रमेश गुप्ता ,महेंद्र यादव, कुलदीप यादव, सर्वेश नायक का रहे शामिल। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने अस्पताल में पहुंचकर घायल से पूछताछ की।




हर्रैया थाने में दर्ज पानी के मोटर चोरी की दो घटनाओं में वांछित तीन आरोपितों में से दो मनीष यादव निवासी टिनिच शुक्ल थाना गौर व सर्वेश यादव निवासी मझौवा चौबे थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को पुलिस ने मंगलवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक हर्रैया बिदेश्वरी मणि त्रिपाठी व एंटी नारकोटिक्स टीम के प्रभारी योगेश कुमार सिंह की संयुक्त टीम तीसरे आरोपित विकास यादव निवासी रोआंगोवां थाना लालगंज बस्ती की तलाश कर रही थी। इसी बीच भोर में विकास की हर्रैया थाना क्षेत्र के भदावल से पेंदा मार्ग पर कसैला गांव के पास पुलिस टीम से मुठभेड़ हो गई।



मुठभेड़ के दौरान विकास के बाएं पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो बाइक, दो पानी का मोटर, एक देसी तमंचा, एक कारतूस व तीन मोबाइल बरामद किया गया है। विकास है गिरोह का सरगना



पूछताछ में आरोपित मनीष यादव व सर्वेश यादव ने बताया गया कि उनका एक गिरोह है, जिसका मुखिया विकास यादव है। उसके साथ मिलकर वह विभिन्न स्थानों पर चोरियां करते हैं। चोरी से प्राप्त सामान को आपस में बराबर बांट लेते हैं। पहले वे पुणे, महाराष्ट्र में रहते थे, जहां से तीन साल पहले आए थे। तभी से वे चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। तीन जुलाई की रात में वह केशवपुर गांव के खेतों में से पानी के दो मोटर चुराए थे। विकास यादव पर लालगंज व हर्रैया थाने में छह आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।






रिपोर्ट-विवेक गुप्ता 


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन