Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को दिया विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश

  • by: news desk
  • 19 September, 2021
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को दिया विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश

 बस्ती:  प्रदेश के मा0 मंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास राजेन्द्र प्रताप सिंह  मोती सिंह‘‘ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर विकास कार्यो में तेजी लाये जनप्रतिनिधियों के परामर्श से विकास कार्यो का चयन करें। उन्होने पर्यटन, वन विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर असंतोष व्यक्त करते हुए सुधार लाने का निर्देश दिया तथा परियोजनाओं पर तेजी से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। वे सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे |



उन्होने निर्देश दिया कि पक्षी बिहार एंव चन्दोताल की विकास परियोजना सांसद एवं विधायक के साथ विचार-विमर्श करके तैयार करें उन्होने कहा कि वर्तमान समय में दैवी आपदा बाढ़ का समय चल रहा है| उन्होने बाढ़ से प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न किट एवं अन्य सहायता उपलब्ध कराते हुए हरसम्भव सहायता का निर्देश दिया | उन्होने राजस्व विभाग द्वारा दी गयी सहायता के लाभार्थियों की सूची ग्राम्य विकास विभाग को उपलब्ध कराने का उन्होने निर्देश दिया ताकि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उन्हें दिलाया जा सके। 



उन्होने कृषि विभाग को निर्देश दिया कि बाढ से जिनकी फसल खराब हो गयी है उन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें प्रभारी मंत्री ने पर्यटन विभाग के कार्या की समीक्षा करते हुए क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार एवं बुद्धवार बस्ती में बैठने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होने अपर मुख्य सचिव पर्यटन से फोन पर वार्ता करके उन्हें वाहन की सुविधा भी उपलब्ध करवाया। 



उन्होने निर्देश दिया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को पर्यटन विभाग द्वारा कराये जा रहे सभी कार्यो, पूर्ण कार्यो एवं प्रस्तावित की सूची 48 घण्टे के भीतर उपलब्ध कराये उन्होने मुख्यमंत्री पर्यटन सम्वर्धन योजना की समीक्षा किया उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप पीडब्ल्यूडी विभाग सड़को का चयन स्थानीय विधायक के परामर्श से कराते हुए सूची तत्काल शासन को उपलब्ध कराये। साथ ही पुलो एंव सड़को के नामकरण का प्रस्ताव भी भेजे उन्होने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिया कि सभी सड़को के किनारे वृक्षारोपण कराना सुनिश्चित करें। 




इसमें किसी प्रकार की हीलाहवाली न करें उन्होने ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा करते हुए बताया कि शीघ्र ही जिले को कुछ खण्ड विकास अधिकारी प्राप्त होगें जिससे की विकास कार्यो में तेजी आयेंगी उन्होने मनरेगा तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक रोजगार एवं स्वयं सहायता समूह को लाभान्वित करने का निर्देश दिया। उन्होने मनरेगा से ग्रामीण क्षेत्रों में ओपेन जिम पार्क आगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन के लिए धन उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया उन्होने वन विभाग को निर्देश दिया कि मनरेगा के अन्तर्गत ताल एंव वन बिहार के विकास की परियोजना तैयार करे |



सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई मिनी स्टेडियम तथा ओपेन जिम बने है उन्होने इसकी उपयोगिता बढाये जाने का सुझाव दिया। उन्होने बताया कि 50 करोड़ की लागत से बनने वाले इन्डोर स्टेडियम के लिए भूमि उपलब्ध हो गयी है इसमें सभी प्रकार के खेलो की व्यवस्था रहेंगी इसके साथ ही एक यूथ हास्टल भी बनाया जायेंगा उन्होने पर्यटन विभाग की खाली पड़ी भूमि एंव जर्जर भवन के उपयोग किए जाने पर बल दिया बनकटी सीएचसी के लिए का प्रस्ताव शासन को शीघ्र भेजवाने का अनुरूध किया। 



उन्होने कुदरहॉ मुण्डेरवा मार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिया। विधायक हर्रैया अजय सिंह ने परसरामपुर, दुबौलिया में निर्माणाधीन कृषि विभाग के बीज गोदामों को शीघ्र पूरा कराने का अपेक्षा किया विधायक चन्द्र प्रकाश शुक्ल ने कप्तानगंज में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनवाये जा रहे सड़को को शीघ्रातीशीघ्र गुणवत्तापूर्ण पूरा कराने का अपेक्षा किया| उल्लेखनीय है कि शासन से जॉच के बाद से ही सड़को का निर्माण कार्य रूक गया है और उसके रिपेर्ट की प्रतिक्षा है|



 विधायक रूधौली संजय प्रताप जायसवाल ने दैवी आपदा के अन्तर्गत पीड़ित परिवार को समय से राहत दिलाये जाने की अपेक्षा किया विधायक सदर दयाराम चौधरी ने विधान सभा क्षेत्र की सड़को को तेजी से गड्ढामुक्त किए जाने का अपेक्षा किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी तथा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने भी विकास कार्यो में तेजी लाने का प्रभारी मंत्री से अपेक्षा किया|



जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने प्रभारी मंत्री एंव सभी जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि जिले के विभागीय अधिकारी उनकी मंशा के अनुरूप समन्वय स्थापित करके विकास कार्यो को पूर्ण करायेंगे उन्होने प्रस्तावित एंव पूर्ण हुए विकास कार्यो की जानकारी सभी को दिया बैठक का संचालन सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने किया बैठक में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, डीएफओ नवीन कुमार साक्य  सीआरओ नीता यादव  प्रभारी सीएमओ डॉ0 फखरेयार हुसैन, पीडी कमलेश सोनी, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, अर्थ एवं संख्याधिकारी टीपी गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी शुभ नारायण, विद्युत के संतोष कुमार तथा हेमन्त सिंह, जगदीश शुक्ल संजय शर्मा, संदीप वर्मा एके सिंह, उदय प्रकाश पासवान अखिलेश त्रिपाठी पूजा पाल सावित्री देवी अनुपम यादव एंव विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन