Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: कोरोना से दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति हेतु सामूहिक हवन का आयोजन किया गया

  • by: news desk
  • 04 July, 2021
बस्ती: कोरोना से दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति हेतु सामूहिक हवन का आयोजन किया गया

बस्ती:  आज दिनाँक 4 जून को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बस्ती द्वारा गायत्री मंदिर पर कोरोना से दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति हेतु सामूहिक हवन का आयोजन किया गया जो विधि-विधान से संपन्न हुआ साथ ही साथ मां गायत्री से जन स्वास्थ्य हेतु कामना की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया। 



कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा कोरोना काल मे संगठन द्वारा सर्वसमाज के लिए बहुत कार्य किये गए है, कोरोना काल मे मारे गये परिवार के प्रति हम अपनी सम्बेदना वयकत करते है, उसी क्रम में आज  मृतक की आत्मा की शांति के लिये हवन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, मंदिर के  मुख्य पुजारी द्वारा मां गायत्री की महिमा के बारे मे विस्तार से बताया गया।



उन्होने कहा कि हवन मे डाली गयी पवित्र आहुतियो से मृतात्माओ को शान्ति मिलेगी और जन कल्याण होगा। इस अवसर पर संगठन के जिला प्रदेश सचिव आशीष श्रीवास्तव रोटरी क्लब के अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव, कांग्रेस के प्रदेश सचिव श्री देवेंद्र श्रीवास्तव, कायस्थ महासभा के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ऋषभ श्रीवास्तव, संगठन के महासचिव विनय प्रकाश श्रीवास्तव, सचिव रनदीप माथुर, जूनियर मयंक श्रीवास्तव ,समाजसेवी सर्वेश श्रीवास्तव, डॉ जितेंद्र नाथ,आदित्य श्रीवास्तव अशोक श्रीवास्तव, शिव कुमार श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश वर्मा, रामकुमार वर्मा, हर्षित श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, सीताराम श्रीवास्तव ,सहित अन्य तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे






रिपोर्ट- सोमनाथ सोनकर



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन