Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: मण्डलायुक्त ने कैली हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, निर्देश - '25 बेड का ऑक्सीजन रहित तैयार करे अलग कोविड प्रिजम्प्टिव वार्ड'

  • by: news desk
  • 30 April, 2021
बस्ती: मण्डलायुक्त ने कैली हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, निर्देश - '25 बेड का ऑक्सीजन रहित तैयार करे अलग कोविड प्रिजम्प्टिव वार्ड'

बस्ती:  मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने ओपेक कैली अस्पताल पहुॅचकर कोविड-19 के मरीजो के इलाज की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होने दवाओं एवं आक्सीजन की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त किया। उन्होने निर्देश दिया है कि 25 बेड का आक्सीजनरहित अलग कोविड प्रिजम्पिटव वार्ड तैयार करे, जिसमें सामान्य कोविड मजो को भर्ती कर उनका इलाज किया जा सकें। यदि उनका स्वास्थ्य विगड़ता है तो उन्हें आक्सीजनयुक्त वार्ड में शिफ्ट किया जा सके।



उन्होने कहा कि सभी कोविड मरीजो का उनकी आवश्यकता के अनुसार समुचित इलाज किया जाय। उन्होने जनरल मेडिसीन वार्ड तथा सर्जिकल वार्ड में भर्ती कोविड मरीजो की स्थिति का निरीक्षण किया तथा मरीजो के हालात के बारे में जानकारी हासिल किया। उन्होने निर्देश दिया है कि मरीजो के इलाज में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन किया जाय।



जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कैली अस्पताल सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करके व्यवस्थाओं की समीक्षा किया। उन्होने निर्देश दिया कि सभी स्टाफ बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें। जिला प्रशासन द्वारा आक्सीजन एवं दवाओं की उपलब्धता के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है। उन्होने जूनियर डाक्टर को निर्देशित किया कि निर्भीक हो कर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उनके द्वारा बताये गये समस्याओं का निदान किया जायेंगा।



उन्होने डाक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, लिपिकीय स्टाफ के साथ अलग-अलग बैठक करके उनकी समस्याओं की जानकारी किया। उन्होने कहा कि कोविड-19 के इलाज के दौरान सभी कर्मियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक प्रबन्ध किए गये है। सभी स्टाफ समय से कार्यालय उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।  



उन्होने बताया कि कोविड-19 के मरीजो को आक्सीजन के सुचारू रूप से आपूर्ति बनाये रखेने हेतु आक्सीजन कंट्रोल रूम में अधिकारियों की ड्यिूटी लगाया गया है। उन्होने निर्देश दिया कि समन्वयक, लोडिंग/अनलोडिंग, ईधन एवं कैली प्रभारी लगातार आक्सीजन कंट्रोल रूम में उपलब्ध रहेंगे तथा कंट्रोल रूम एवं वाहन प्रभारी दूरभाष पर उपलब्ध रहेंगे।



जिलाधिकारी ने 01 से 03 मई 2021 तक समन्वयक एसडीएम भानपुर मो0नं0-9454415905 को प्रातः 06.00 बजे से 02.00 बजे तक, तहसीलदार हर्रैया मो0नं0-9454415910 को 02.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक एवं भानपुर मो0नं0-9454415911 को 10.00 बजे रात्रि से प्रातः 06.00 बजे तक, सह समन्वयक डीटीओ मो0नं0-8765957373 को प्रातः 06.00 बजे से 02.00 बजे तक, डीएओ मो0नं0-7007282952 को 02.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक एवं डीएसओ मो0नं0-7839564733 को 10.00 बजे रात्रि से प्रातः 06.00 बजे तक तथा रिफिलर प्रभारी तहसीलदार सदर मो0नं0-9454415909 को प्रातः 06.00 बजे से 02.00 बजे तक, एसडीएम शैलेष कुमार दूबे मो0नं0-8770241752 को 02.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक एवं एसडीएम अतुल आनन्द मो0नं0-7982900787 को 10.00 बजे रात्रि से प्रातः 06.00 बजे तक ड्यिूटी लगाया गया है।



उन्होने लोडिंग/अनलोडिंग प्रभारी डीपीसी राजाशेर बहादुर मो0नं0-9918272764 को प्रातः 06.00 बजे से 02.00 बजे तक, ईओएनपीपी बस्ती मो0नं0-9453232259 को 02.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक एवं ईओ बभनान रमेश कुमार मो0नं0-7905373831 को 10.00 बजे रात्रि से प्रातः 06.00 बजे तक, वाहन प्रभारी एआरटीओ, ईधन प्रभारी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रवि कुमार सिंह को प्रातः 06.00 बजे से 02.00 बजे तक, लिपिक मदन मोहन मो0नं0-7905165420 को 02.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक एवं पूर्ति लिपिक अरशद कमाल मो0नं0-9140700356 को 10.00 बजे रात्रि से प्रातः 06.00 बजे तक तथा कैली प्रभारी सीएमएम सोमेश श्रीवास्तव मो0नं0-9319038847 प्रातः 06.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक ड्यिूटी लगाया गया है।



इसी प्रकार 02 से 04 मई 2021 तक कंट्रोल रूम प्रभारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्रैया मो0न0-9454415904, समन्वयक तहसीलदार रूधौली मो0नं0-9454415912 को प्रातः 06.00 बजे से 02.00 बजे तक, एसडीएम सदर मो0नं0-9454415903 को 02.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक एवं नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार मो0नं0-9984912783 को 10.00 बजे रात्रि से प्रातः 06.00 बजे तक, सह समन्वयक डीडीओ मो0नं0-9454464716 को प्रातः 06.00 बजे से 02.00 बजे तक, पीडी डीआरडीए मो0नं0-9454464715 को 02.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक एवं डीसी मनरेगा मो0नं0-9412376325 को 10.00 बजे रात्रि से प्रातः 06.00 बजे तक, रिफिलर प्रभारी एसडीएम शैलेश कुमार दूबे मो0नं0-8770241752 को प्रातः 06.00 बजे से 02.00 बजे तक, एसडीएम अतुल आनन्द मो0नं0-7982900787 को 02.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक, एवं नायब तहसीलदार निखिलेश कुमार मो0नं0-9999315701 को 10.00 बजे रात्रि से प्रातः 06.00 बजे तक ड्यिूटी लगाया गया है।



उन्होने लोडिंग/अनलोडिंग प्रभारी एडीओ पंचायत सुशील मो0नं0-9628476714 को प्रातः 06.00 बजे से 02.00 बजे तक, ईओ बनकटी अमरजीत मो0नं0-8565802324 को 02.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक एवं ईओ रूधौली अवनीश कुमार मो0नं0-9717364490 को 10.00 बजे रात्रि से प्रातः 06.00 बजे तक, वाहन प्रभारी एआरटीओ, ईधन प्रभारी पूर्ति निरीक्षक रवि सिंह को प्रातः 06.00 बजे से 02.00 बजे तक, पूर्ति लिपिक अरशद कमाल मो0नं0-9140700356 को 02.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक एवं पूर्ति लिपिक कुलदीप वर्मा मो0नं0-9838032691 को 10.00 बजे रात्रि से प्रातः 06.00 बजे तक तथा कैली प्रभारी फर्मासिस्ट अवधेश मो0नं0-9415193455 सायं 06.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक ड्यिूटी लगाया गया है।



जिलाधिकारी ने सेन्ट्रल आक्सीजन प्लाण्ट का निरीक्षण किया। उन्होने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथायहाॅ पर 24 घण्टे अधिकारी-कर्मचारी की ड्यिूटी लगाने का निर्देश दिया। कंट्रोल रूम का फोन नम्बर-05542-297319 है। इस दौरान प्रधानाचार्य डाॅ0 नवनीत कुमार, सीएमएस डाॅ0 सोमेश श्रीवास्तव, डाॅ0 जीएम शुक्ला, डाॅ0 अनिल यादव, डाॅ0 सिराज, डाॅ0 मनोज आदि उपस्थित रहें।







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन