Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती के बभनान में पान खाकर शख्स ने शर्ट पर थूका: युवक ने की 112 पर शिकायत, बोला- पुलिस सहायता भेजे, ट्विटर पर शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस; लोगों ने लिए ऐसे मजे

  • by: news desk
  • 22 December, 2022
बस्ती के बभनान में पान खाकर शख्स ने शर्ट पर थूका: युवक ने की 112 पर शिकायत, बोला- पुलिस सहायता भेजे, ट्विटर पर शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस; लोगों ने लिए ऐसे मजे

बस्ती:  उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है| यहाँ युवक ने यूपी पुलिस 112 पर शिकायत की है कि एक शख्स ने पान खाकर दूसरे व्यक्ति के शर्ट पर थूक दिया, कृप्या पुलिस सहायता भेजे| शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आ गई और कहा कि महोदय, निश्चिन्त रहें आपात सहायता जल्द से जल्द पहुंच रही है|"



दरअसल यह पूरा मामला, पैकोलिया थाना क्षेत्र के बभनान बाजार का है"| बभनान बाजार में पान की दुकान पर एक शख्स ने पान खाया और फिर थूकते समय ''पान की पीच'' एक व्यक्ति के शर्ट पर पड़ गया| इसको को लेकर अरुण कुमार नाम के एक ट्विटर यूजर ने इसकी शिकायत 112 पर की|



@112UttarPradesh को टैग करते हुए अरुण कुमार ने लिखा "श्रीमानजी एक अनजान व्यक्ति ने पान खा कर विनोद जी के शर्ट पर थूक दिया है कृप्या पुलिस सहायता भेजे , रावण जी के पान दुकान पास,  पता बभनान बाजार थाना पैकोलिया जनपद बस्ती." 



शिकायत के बाद बस्ती पुलिस हरकत में आ गई, पुलिस (Call 112) की तरफ से किए गए ट्वीट में लिखा है कि ''महोदय, निश्चिन्त रहें आपात सहायता जल्द से जल्द पहुंच रही है|"



साथ ही पुलिस ने अरुण कुमार से फोन नंबर मंगा| पुलिस ने लिखा, महोदय, कृपया अपना कॉलिंग नम्बर हमारे मैसेज बॉक्स में साझा करें । इसके जवाब में अरुण कुमार ने लिखा,''इनकमिंग बंद है''....| इसके जवाब में ने लिखा, महोदय, ऊपरोक्त सूचना दर्ज की जा रही है।



अब सोशल मीडिया पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं। अरुण कुमार के ''इनकमिंग बंद'' के जवाब में एक यूजर ने लिखा,''उत्तर प्रदेश पुलिस पहले आपका रिचार्ज करेगी..



एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा,''अब तुम अपनी सुहागरात के दिन पुलिस की सहायता नहीं लिए तो ठीक नहीं होगा अब तो पुलिस को उसी दिन का इंतजार है।।।



एक और ट्विटर यूजर ने लिखा, बस यूपी पुलिस के पास यही काम रह गया है ऐसी छोटी मोटी घटनायो का आपस में समाधान कर लेना चाहिए हद्द है..


एक अन्य ने लिखा,'आपके ट्वीट से लग रहा है कि पुलिस विभाग को परेशान करने का ठेका ले रखा है हर ट्वीट में बिना मतलब वाली बातें लिख रहे हैं कहीं आपके खिलाफ पुलिस FIR न दर्ज कर दें।



एक अन्य ने लिखा,''पुलिस को कैसे कैसे दिन देखने पड़ेंगे रे बाबा मेरा तो खोपड़ी घूमने लगा पुलिस वालो का क्या हाल हो गया है



एक ने लिखा,''जल्द ही पुलिस शर्ट बदल देंगी टेंशन मत लिजिए महोदय...



एक और यूजर ने लिखा, अगर इसकी जानकारी गलत निकली तो पुलिस वाले इसके शर्ट के साथ-साथ पेंट भी चेंज करवाएंगे



एक और यूजर ने लिखा,''माफ कीजिएगा भाई साहब परंतु यह ट्वीट बहुत सारे सही ट्वीट और जरूरत मंद लोगो को तुरंत सहायता से महरूम कर सकता है। पुलिस सहायता के लिए है .परंतु इस तरह के ट्वीट से लग रह आज की पुलिस का बिना किसी जरूरत के वक्त बराब्द किया जा रहा है। अगर विनोद बाबू का No पे incoming नही तो आप अपना no दे...




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन