Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती मुनीब लूटकांड मामला: 50 हज़ार का इनामिया अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 14 March, 2021
बस्ती मुनीब लूटकांड मामला: 50 हज़ार का इनामिया अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

बस्ती:  बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई| मुठभेड़ के दौरान 50 हज़ार का इनामीया अभियुक्त दीपक शुक्ला गिरफ्तार कर लिया गया है| बदमाश दीपक शुक्ला के पैर में गोली लगी और उसको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डाक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया| वही मुठभेड़ के दौरान स्वाट टीम के हेड कांस्टेबल मनोज राय भी घायल हुए हैं जिनका जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।



बताते चलें कि बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों पहले मुनीम को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें कुछ अभियुक्त पहले एक गिरफ्तार कर लिए गए थे| लेकिन मेन सरगना दीपक शुक्ला फरार चल रहा था| पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली तो परशुरामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र और स्वाट टीम प्रभारी विनोद यादव ने संयुक्त टीम के साथ बदमाशों की घेराबंदी की जिसमें बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायर किया और पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई|मुठभेड़ के दौरान बदमाश दीपक शुक्ला गिरफ्तार कर लिया गया।



घटना की सूचना मिलते ही एसपी हेमराज मीना ने जिला अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घायल सिपाही मनोज राय से भी मिले, एसपी ने बताया कि बदमाश के ऊपर पहले से इनाम घोषित था और इसके ऊपर करीब 8 अपराधिक मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं।




पुलिस ने बताया कि,'',''प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर राजेश मिश्र, SOG प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पाठक व प्रभारी स्वाट टीम विनोद कुमार यादव मय पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान आज सुबह 04:22 बजे  दीपक शुक्ला पुत्र राधेश्याम शुक्ला (ग्राम ढढौवा मेहनिया थाना छपिया जनपद गोण्डा) के द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया जिससे प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा के बुलेट प्रुफ जैकेट में वसिपाही मनोज राय स्वाट टीम के हाथ में गोली लगी। 




पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में  जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त दीपक शुक्ला के बायें पैर मे गोली लगने से घायल हो गया, जिसको नरायनपुर से बभनान रोड पर गौरा गोसाई के पास से पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी परसरामपुर ले जाया गया, जहाँ डाक्टरों द्वारा जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद पिस्टल .32 बोर तथा 02 अदद जिंदा कारतुस एवं 03 अदद खोखा कारतूस .32 बोर बरामद किया गया




बता दें,''परशुरामपुर में मुनीब को गोली मारकर लूटकांड केस में दुर्गेश मिश्र पुत्र विनोद मिश्र (निवासी ग्राम धोबही थाना परसरामपुर ) अंकित शुक्ला पुत्र त्रियुगी नारायण उर्फ तुफानी शुक्ला (ग्राम कोड़री थाना परसरामपुर) और चन्दन तिवारी उर्फ  लक्ष्मीचन्द पुत्र कमलापति तिवारी (निवासी ढेबरहिया राउत थाना परसरामपुर ) 9 मार्च को गिरफ्तार किये जा चुके है।




20 फरवरी, 2021 को सरकारी देशी शराब की दुकान के मुनीब लालमनी पाण्डेय पुत्र सभापति पाण्डेय (निवासी ग्राम डुहवा पाण्डेय थाना परसरामपुर ) दुकान  बन्द कर शराब की बिक्री का रुपया 50000/- लेकर घर आते समय अमौली बाजार के पास रुपये से भरा बैग छिनने लगे जिसका विरोध करने पर गोली मार कर रुपये से भरे बैग को लेकर भाग गये थे। 









आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन