Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: ग्राम पंचायत में उपलब्ध धनराशि के व्यय का ब्योरा हर तीसरे दिन दे जिला पंचायत राज अधिकारी, DM का निर्देश

  • by: news desk
  • 06 March, 2021
बस्ती: ग्राम पंचायत में उपलब्ध धनराशि के व्यय का ब्योरा हर तीसरे दिन दे जिला पंचायत राज अधिकारी, DM का निर्देश

बस्ती: नवागत जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने विकास कार्यो का भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य शतप्रतिशत पूरा करने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्होने निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पूर्व निर्माण कार्य प्रारम्भ कराये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होंगी। 




जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतो में उपलब्ध धनराशि के व्यय का विवरण प्रत्येक तीसरे दिन उपलब्ध कराये। साथ ही सामुदायिक शौचालय तथा पंचायत भवनों के निर्माण में तेजी लाकर लक्ष्य पूरा करें।




उन्होने कहा कि मनरेगा में 100 दिन का रोजगार देने का लक्ष्य पूरा करें। प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्य कराये, किसी भी दिन मजदूरों की संख्या कम नही होनी चाहिए। उन्होने निर्देश दिया कि 100 दिन का रोजगार पाने वाले सभी 70 हजार मजदूरों का श्रम विभाग में पंजीयन कराये तथा श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाये। उन्होने बस्ती सदर तथा साॅऊघाट ब्लाक में मजदूरों का औसत जिले में सबसे कम होने पर असंतोष व्यक्त किया तथा संबंधित बीडीओ को सुधार करने का निर्देश दिया। 




एन0आर0एल0एम0 की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिया कि पूर्व में गठित स्वयं सहायता समूहो की स्थिति के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट उपायुक्त प्रस्तुत करें।  बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अध्यापको को सम्मानित किया जायेंगा।  उन्होने ए0आर0पी0 के माध्यम से ऐसे शिक्षको के चयन का निर्देश दिया है। उन्होने कौशल विकास मिशन के तहत सेवायोजित 250 लोगों का सूची मोबाइल नम्बर सहित तलब किया है। 






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन