Time:
Login Register

बस्ती: 2 से अधिक कोविड-19 पॉजिटिव वाले गांव में सभी घरों में वितरित कराई जाए आईवरमेक्टिन दवा, डीएम का निर्देश

By tvlnews April 21, 2021
बस्ती:  2 से अधिक कोविड-19 पॉजिटिव वाले गांव में सभी घरों में वितरित कराई जाए आईवरमेक्टिन दवा, डीएम का निर्देश

बस्ती: डीएम बस्ती सौम्या अग्रवाल ने निर्देशित किया है कि 02 से अधिक कोविड-19 पाज़िटिव वाले गांव में आशा, एएनएम एवं अन्य कर्मचारियों को लगाकर सभी घरों में आईवरमेक्टिन दवा (Ivermectin) वितरित कराई जाए, जिसे प्रत्येक व्यक्ति को 05 दिन तक खाना होगा। उल्लेखनीय है कि कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद अन्य लोगों में भी कोरोना होने का आशंका हो सकता है। 




साथ ही उन्होंने निर्देश दिया है कि डीपीआरओ सफाई कर्मियों के माध्यम से इन गांव में स्वच्छता अभियान चलाएंगे तथा नियमित रूप से सैनिटाइजेशन कराएंगे।




उन्होंने बताया कि बहादुरपुर ब्लाक के बहादुरपुर, कोरमा, सिरकोइया गांव, बनकटी ब्लाक के बनकटी बाजार, मुंडेरवा ग्राम, गौर ब्लाक के भौखरी विद्युत विभाग, हरैया ब्लाक के अमारी बाजार, बरहपुर, हरैया पूर्वांचल बैंक के पीछे, लोकईपुर, वार्ड नंबर 07 मोती नगर तथा समय माता मंदिर, कप्तानगंज ब्लाक में बसुुआपार, रमवापुर खुर्द तथा नरखोरिया एवं पारसकुतुब गांव में 03 से लेकर 05 कोविड-19 के पेशेंट मिले हैं। इन गांव में विशेष सतर्कता के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है।




You May Also Like