बस्ती: शनिवार को ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन जिला अध्यक्ष आलोक ठाकुर के संयोजन में प्रेस क्लब सभागार में नन्दबंशीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कठिन परिश्रम कर सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्रों का मनोबल बढाना हम सबकी जिम्मेदारी है जिससे उनका उत्साह बढे और वे देश के सुयोग्य नागरिक बन सके।
विशिष्ट अतिथि एसोसिएशन के प्रदेश संगठन सचिव उमेश चन्द्र ने कहा कि छात्रों के उत्साहवर्धन से ही हम देश को सुयोग्य और समर्थ नागरिक दे पाने में सक्षम होंगे। इसी बडे उद्देश्य को लेकर समूचे प्रदेश में छात्रों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढाया जाता है। एसोसिएशन के महराजगंज जनपद जिलाध्यक्ष शैलेष नन्दबंशी ने कहा कि आज की युवा पीढी पर सवाल तो खूब उठाये जाते हैं किन्तु उनके मार्ग दर्शन के लिये बहुत कम संस्थायें आ पाती है। इस सोच को बदलना होगा।
कार्यक्रम को सुदामा प्रसाद नन्द, डॉ. राघवेन्द्र रमन, शोभाराम ठाकुर, ठाकुर प्रेम नन्दबंशी, डॉ. हरिकेश नन्द आदि ने सम्बोधित कर छात्रों का हौसला बढाया। कुल 17 छात्रों राधा शर्मा, रंजीत कुमार, प्रिया, प्रीतम, रितेश ठाकुर, उत्तम, रिकीं, वरूण शर्मा, रिया ठाकुर, शिवा, अमृता शर्मा, नितिन प्रताप शर्मा, अनुज शर्मा, गरिमा, अंकित कुमार ठाकुर, सलोनी को मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। अतिथियों को एसोशिएसन की ओर से भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर का चित्र भेंट किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीनानाथ ठाकुर, बाबा ठाकुर, कैलाश चन्द्र शर्मा, रामकिशोर ठाकुर, संजय शर्मा, लालमणि शर्मा, चन्द्र प्रकाश गौतम, सुभाष ठाकुर, बुद्ध प्रिये, अनिल शर्मा के साथ ही अनेक सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित रहे,
रिपोर्ट- शिव कुमार चौधरी