Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती में हाईवे पर खड़े ट्रकों से चोरी करने वाले 3 दबोचे: माल वाहक वाहनो का त्रिपाल काटकर करते थे चोरी, 3 अभी फरार

  • by: news desk
  • 25 January, 2022
बस्ती में हाईवे पर खड़े ट्रकों से चोरी करने वाले 3 दबोचे: माल वाहक वाहनो का त्रिपाल काटकर करते थे चोरी, 3 अभी फरार

बस्ती: बस्ती पुलिस ने  हाइवे मार्ग पर खडे माल वाहक वाहनो से मालो की चोरी करने वाले अन्तराष्ट्रीय चोरी के गिरोह का भंडाफोड़ किया| बस्ती में हाइवे पर खड़े ट्रकों से सामान चोरी करने वाले 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 14 गत्तों में रखे 224 लीटर सरसों के तेल की बरामदगी की है। थाना छावनी पुलिस, SOG टीम व सर्विलांस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दो चोर (उमेश गुप्ता व शत्रुघन निषाद) गोरखपुर जिले एवं एक (राजेश केवट) नेपाल के रूपनदेही जिले के निवासी हैं। घटना में शामिल 3 आरोपी फरार है| अभियुक्तों  की तलाश में टीम गठित कर दबिश दी जा रही है।अभियुक्तों की गिरफ्तारी के हर सम्भव प्रयास जारी है।



पुलिस के अनुसार पकड़े गए चोरों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एनएच पर ढाबों और पेट्रोल पम्पों के आस पास खड़े माल लदे वाहनों की रेकी करने और ड्राइवर, क्लीनर के सो जाने के बाद तिरपाल काटकर चोरी करना स्वीकार किया है। पूछताछ में चोरी किए गए माल को नेपाल, गोरखपुर, महराजगंज में बेचने की जानकारी दी है।


पुलिस ने अभियुक्तों के पास से फॉर्चून कच्ची धानी सरसों का तेल 14 गत्ता किया बरामद। पुलिस ने चोरी के 3 हज़ार रुपये एक बोलेरो नियो गाड़ी किया बरामद।



पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग अपने और साथियो के साथ नेशनल हाईवे ढाबो और पेट्रोल पम्पो के आसपास खड़ी माल से लदी वाहनो की रेकी करके ड्राईवर और क्लिनर के सो जाने के बाद तिर्पाल काट कर चोरी कर लेते है और माल को लेजाकर नेपाल, गोरखपुर, महराजगंज ग्राहको को बेच देते है । हम लोग का साथी राहुल गुप्ता पुत्र बेचू गुप्ता ,कुन्दन गुप्ता पुत्र गंगा प्रसाद व बृजेश निषाद पुत्र तूफानी (निवासी लहंगबारी थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर) ) भी थे, 28 गत्ता अपनी आर्टीगा नं0 UP53DW9192 से लेकर नेपाल सप्लाई करने चला गया था और 14 गत्ता हम दोनो के पास रख दिये है, जो आज अपने साथी को बुलाकर गाड़ी में रखवाकर बेच रहे थे पूर्व में जो सामान चोरी किये थे उसका भी कुछ पैसा हम लोगो के पास है।



गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद माल दिनांक 18.01.2022 को सैनिक ढाबे के पास ट्रक का तिल काट कर चोरी का होना पाया गया जिसके सम्बन्ध में थाना छावनी पर मु0अ0सं0 21/2022 धारा 379/427 IPC पंजीकृत है एवं हरैया थाना क्षेत्र में चोरी किये हुए माल का पैसा बरामद हुआ गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/413 IPC की बढ़ोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । 



पकड़े गए चोरों की पहचान गोरखपुर जिले के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के लडसरी बरबसपुर निवासी उमेश गुप्ता, गीडा थाना क्षेत्र के गीडा सेक्टर 22 टोला डिहवा निवासी शत्रुधन निषाद, नेपाल के रूपनदेही जिले के बिथरी थाना क्षेत्र के बनगाई के मूल निवासी और वर्तमान में चिलुआताल थाना क्षेत्र के लहंगबारी जिन्दरपुर निवासी राजेश केवट के रूप में हुई है। 




3 फरार है अभियुक्त

1-राहुल गुप्ता पुत्र बेचू गुप्ता निवासी कस्बा मेहदावलथाना मेहदावलजनपद सन्तकबीर नगर,

2.कुन्दन गुप्ता पुत्र गंगा प्रसाद निवासी मुजुरी थाना पनीयरा जनपद महराजगंज 

3. बृजेश निषाद पुत्र तूफानी निषाद निवासी लहंगबारी थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन